पाकिस्तानी सरकारी चैनल ने कश्मीर को लेकर बयां कर दी सच्चाई, हो रही इमरान खान की फजीहत

पीटीवी ने बयान जारी कर कहा है कि पीटीवी प्रबंधन ने मानवीय भूल की वजह से पाकिस्तान का गलत नक्शा दिखाने पर सख्त कदम उठाया है।

New Delhi, Jun 08 : पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढा दी है, बीते दिनों पीटीवी ने पाकिस्तान की जनसंख्या बताते हुए पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा बता दिया, जिसके बाद लोगों ने इस कार्यक्रम का स्क्रीन शॉट ट्विटर और अन्य माध्यमों से शेयर करते हुए पाक सरकार को ट्रोल करना शुरु कर दिया, अब मामले में पीटीवी ने सफाई दी है, कि ये एक मानवीय भूल थी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।

Advertisement

पीटीवी ने दी सफाई
पीटीवी ने बयान जारी कर कहा है कि पीटीवी प्रबंधन ने मानवीय भूल की वजह से पाकिस्तान का गलत नक्शा दिखाने पर सख्त कदम उठाया है, चैनल के एमडी ने कहा है कि उनका संगठन इस तरह के अपराध को क्षमा के लायक नहीं मानता है, उन्होने आश्वासन दिया है, कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा।

Advertisement

सोशल मीडिया पर बवाल
हालांकि पीटीवी के सफाई देने से पहले ही पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो चुका था, लोगों ने इमरान खान सरकार से इस गलती पर जवाब मांगना शुरु कर दिया था, इससे पहले पीटीवी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन यात्रा के दौरान भी बड़ी गलती की थी, वहां इमरान के भाषण के दौरान लाइव प्रसारण में पेइचिंग शब्द की जगह बेगिंग (भीख मांगना) लिख दिया था, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी, चीन ने भी इस पर ऐतराज जाहिर किया था।

Advertisement

नक्शे में भारत का दिखाया था पीओके
मालूम हो कि पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के लिये बनाई गई वेबसाइट पर जो नक्शा जारी किया था, उसमें पीओके को भारत का हिस्सा बताया था, सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और इमरान खान सरकार को ट्रोल करने लगे, हालांकि इस मामले पर भारतीयों का कहना है कि पीटीवी ने सच्चाई दिखाई है, लेकिन तानाशाही रवैया रखने वाला पाकिस्तान अब सच दिखाने वाले लोगों को सजा देगा।

Advertisement