मुलायम की छोटी बहू पर योगी सरकार ‘मेहरबान’, बन सकते हैं नये समीकरण, नई चर्चा शुरु

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा कई बार पार्टी लाइन से हटकर पीएम मोदी और सीएम योगी के कामों की तारीफ कर चुकी हैं।

New Delhi, Jun 14 : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को योगी सरकार ने वाई कैटेगरी सुरक्षा दी है, एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस) विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, योगी सरकार के इस फैसले के बाद सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है, आपको बता दें कि अपर्णा ने 2017 विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

Advertisement

नई चर्चा शुरु
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा कई बार पार्टी लाइन से हटकर पीएम मोदी और सीएम योगी के कामों की तारीफ कर चुकी हैं, अब यूपी सरकार द्वारा सुरक्षा मिलने के बाद सियासी गलियारे में उनकी पॉलिटिकल करियर को लेकर नई चर्चाएं शुरु हो गई है।

Advertisement

मोदी सरकार का समर्थन
इसी साल जनवरी में सपा मोदी सरकार के सीएए के खिलाफ हल्ला बोल रही थी, लेकिन अपर्णा ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए सरकार के समर्थन में बयान दिया था, उन्होने कहा था कि मेरा मानना है कि सीएए नया नहीं है, ये राष्ट्र और गणतंत्र को मजबूत करने के लिये है, अपनी बात रखते हुए उन्होने ये भी कहा था कि मैं समाजवादी हूं और प्रधानमंत्री मोदी सबके हैं, मेरा सीएए और मोदी जी को पूरा समर्थन है, हालांकि बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होने कहा था कि मैंने कभी भी बीजेपी में जाने की बात नहीं कही।

Advertisement

खुलकर लेती हैं स्टैंड
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अपर्णा यादव ने मोदी सरकार और योगी सरकार की नीतियों का खुला समर्थन किया है, इससे पहले भी कई बार वो खुलकर मोदी सरकार के फैसलों की तारीफ कर रही हैं, धारा 370 से लेकर सीएए और एनआरसी पर उन्होने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से अलग बयान दिया था।