4 रन देकर 6 विकेट हासिल करने वाला मैचविनर, 9 मैच बाद ही टीम इंडिया से हो गई छुट्टी

ढाका में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे थे, टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी थे।

New Delhi, Jun 18 : 17 जून… ये वो तारीख है, जो एक खिलाड़ी के लिये बेहद खास है, दरअसल आज से 6 साल पहले टीम इंडिया के फैंस ने ऐसी चमत्कारिक गेंदबाजी देखी थी, जो भारतीय वनडे इतिहास में बड़े कारनामे की तरह दर्ज है, जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की, जिन्होने आज से 6 साल पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे, बिन्नी ने टीम इंडिया की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया, उन्होने दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे।

Advertisement

टीम इंडिया पर हार का खतरा
ढाका में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे थे, टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी थे, टीम इंडिया की बल्लेबाजी बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई, 41 ओवर के मैच में भारतीय टीम 25.3 ओवर में सिर्फ 105 रन ही बना सकी, जिसमें सबसे ज्यादा स्कोर कप्तान रैना के बल्ले से निकला, जिन्होने 23 गेंदों में 27 रन बनाये, मेजबान टीम की ओर से तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने 28 रन देकर 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी।

Advertisement

बिन्नी का कहर
सिर्फ 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत भी खराब रही, मोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया, तीसरे ओवर में फिर मोहित ने एनामुल हक को भी निपटा दिया, इसके बाद मोहम्मद मिथुन और मुश्फिकुर रहीम ने किसी तरह 31 रन जोड़ा, दोनों सेट हो चुके थे, तभी कप्तान रैना ने गेंद बिन्नी को थमाई, और फिर उन्होने इतिहास रच दिया, बिन्नी ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर रहीम को आउट किया, फिर अपने अगले ओवर में मिथुन और महमदुल्लाह को निपटा दिया, पहले तीन विकेट उन्होने बिना कोई रन दिये ही ले लिये।

Advertisement

58 रनों पर मेजबान ढेर
इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने मशरफे मुर्तजा और नासिर हुसैन को बोल्ड कर अपने 5 विकेट पूरे कर लिये, 18वें ओवर की चौथी गेंद पर बिन्नी ने अल अमीन हुसैन को बोल्ड कर सिर्फ 4 रन पर 6 विकेट का कारनामा अपने नाम कर लिया, बांग्लादेश की टीम सिर्फ 58 रनों पर ढेर हो गई और भारतीय टीम ने 47 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

9 मैच बार टीम से बाहर
स्टुअर्ट बिन्नी की इस गेंदबाजी ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया, हालांकि टीम इंडिया में वो अपनी जगह पक्की नहीं कर सके, उन्हें कुछ मैचों में ही मौके दिये जाते थे, बिन्नी ने खुद को साबित करने की कोशिश भी की, अगली 9 पारियों में उन्होने 14 विकेट लिये, लेकिन इसके बाद 2015 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, पिछले पांच सालों से वो टीम से बाहर हैं।