3 कंपनियों के मालिक थे सुशांत सिंह राजपूत, एक से रिया चक्रवर्ती का है खास कनेक्शन

सुशांत केस की पुलिस लगातार जांच कर रही है, मामले में अब तक 13 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं, पुलिस ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती से भी बातचीत की थी।

New Delhi, Jun 20 : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोग शोक में हैं, सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियोज के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है, उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद और लॉबिंग को लेकर बहस शुरु हो गई है, जिस पर कई सितारे भी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं, ये भी कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से सुशांत डिप्रेशन से गुजर रहे थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है, सुशांत फिल्मी करियर कै साथ अपना बिजनेस भी चला रहे थे, वो तीन कंपनियों के मालिक थे, जिनमें से एक का कनेक्शन उनकी कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के साथ भी है।

Advertisement

तीन कंपनियों की स्थापना
राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड विजेता, अंतरिक्ष, भौतिकी और सितारों में सुशांत की रुचि थी, वो होनहार छात्र थे, sushant 6 दिल्ली कॉलेज इंजीनियरिंग में उन्होने पूरे देश में सातवां रैंक हासिल किया था, एक्टिंग के साथ-साथ प्रोद्योगिकी भी सुशांत के लिये जुनून था, सुशांत तीन कंपनियों के मालिक भी थे, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इन तीन कंपनियों की स्थापना कर उन्होने उद्यमी बनने का सपना देखा था।

Advertisement

कौन-कौन सी कंपनी
सुशांत ने अपनी पहली कंपनी साल 2018 में खोली थी, जो ऑर्टिशियल इंटेलीजेंस, वर्चुअल रिएलिटी और ऑगुमेंटेंड रिएलिटी पर काम करती थी, सुशांत की दूसरी कंपनी का नाम Vividrage Rhealityx है, ये नाम उन्होने अपनी कथित प्रेमिका रिया के नाम पर रखा था, ये कंपनी मिक्स्ड रिएलिटी और तकनीक के क्षेत्र में काम करती है, सुशांत की तीसरी कंपनी स्वास्थ्य कल्याण और एजुकेशन रिसर्च, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर काम करती है।

Advertisement

घर से जाने को कहा
मालूम हो कि सुशांत केस की पुलिस लगातार जांच कर रही है, मामले में अब तक 13 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं, पुलिस ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती से भी बातचीत की थी, जिसमें उन्होने कई खुलासे किये थे, उन्होने बताया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे और 6 जून को उन्होने रिया को जाने के लिये कहा था, वो कुछ समय अकेले रहना चाहते थे।