हजारों लोगों के सामने दी थी धोनी को गाली, अब टीम में चयन को लेकर कही ऐसी बात

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी यही बात कही थी, उन्होने कहा था कि अगर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप के लिये कैंप लगाती है, तो उसमें माही को होना ही चाहिये।

New Delhi, Jun 21 : आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से ही पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, वो टीम इंडिया से बाहर हैं, माना जा रहा है कि धोनी का करियर अब खत्म हो चुका है, हालांकि कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि धोनी में अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है, पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अब इस मामले पर बयान दिया है।

Advertisement

जरुर धोनी को चुनता
2011 आईसीसी विश्वकप टीम का हिस्सा रहे आशीष नेहरा ने कहा कि अगर वो भारतीय टीम ने चयनकर्ता होते, तो जरुर धोनी को टीम में चुनते, हालांकि नेहरा ने ये भी कहा, कि धोनी क्रिकेट खेलना चाहते हैं या नहीं, वो वापसी करना चाहते हैं या नहीं, ये कोई नहीं जानता, नेहरा के अनुसार अगर धोनी क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो उन्हें जरुर टीम में शामिल होना चाहिये, मालूम हो कि नेहरा ने साल 2005 में धोनी को मैदान पर गाली दी थी, हालांकि इसके बाद उन्होने अपने इस बर्ताव के लिये उनसे माफी भी मांगी थी, अब यही नेहरा धोनी को टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहते हैं।

Advertisement

पूर्व चयनकर्ता ने भी कही ऐसी बात
मालूम हो कि हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी यही बात कही थी, उन्होने कहा था कि अगर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप के लिये कैंप लगाती है, तो उसमें माही को होना ही चाहिये, एमएसके का मानना है कि धोनी उस कैंप में खिलाड़ियों की काफी मदद कर सकते हैं, वो पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे युवा खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं।

Advertisement

आईपीएल स्थगित
आपको बता दें कि माना जा रहा था कि 2020 आईपीएल धोनी का भविष्य तय करेगा, हालांकि कोरोना की वजह से इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है, धोनी चेन्नई में अपनी टीम के साथ कैंप में प्रैक्टिस करते नजर आये थे, उसके बाद से वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।