वंशवाद पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कई लोगों से मांगा काम लेकिन…

इस फिल्म को नहीं बना पाने का अभिषेक बच्चन को आज तक दुख है, उन्होने कहा कि किस्मत से आखिरकार जेपी साब को मेरा लुक पसंद आया, मैंने बाल और दाढी बढाये थे।

New Delhi, Jun 22 : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद पर जबरदस्त बहस चल रही है, इसकी वजह से करण जौहर समेत कई स्टार किड्स लोगों के निशाने पर हैं, सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के फॉलोवर्स घटने के साथ-साथ उन्हें हेट कमेंट्स का भी सामना करना पड़ रहा है, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सेलेब्स को खूब खरी-खोटी सुनाई गई, अब इस मसले पर अभिषेक बच्चन का दर्द छलका है, उन्होने बताया कि स्टार किड होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें रिजेक्ट किया है।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर पोस्ट
दरअसल जूनियर बच्चन ने हाल ही में अपने अनुभव को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है, वो इंस्टाग्राम पर एक सीरीज कर रहे हैं, जिसके मुताबिक वो हर साल रिलीज अपनी फिल्मों और उससे जुड़ी कहानियों के बारे में खुलासा कर रहे हैं, इसी क्रम में उन्होने साल 2009 के बारे में बताया है कि कैसे उन्होने फिल्म निर्माताओं के चक्कर लगाये, कईयों से काम मांगा, काफी कोशिशों के बाद काम मिला, लेकिन एक और मुसीबत आ गई।

Advertisement

समझौता एक्सप्रेस
अभिषेक बच्चन ने बताया कि बहुत सारे लोग जानते हैं, कि साल 1998 में मैं और राकेश ओम मेहरा साथ काम करने वाले थे, वो मुझे लांच करने वाले थे, प्रोजेक्ट का नाम था समझौता एक्सप्रेस, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी हमें लांच करने के लिये कोई नहीं मिला, मैं भूल गया हूं कि मैं कितने निर्माताओं और निर्देशकों के चक्कर लगाये थे, कि कोई भी मुझे एक चांस दे दे, लेकिन कुछ नहीं हो सका, समझौता एक्सप्रेस कभी नहीं बन सकी।

Advertisement

रिफ्यूजी में लांच किया
इस फिल्म को नहीं बना पाने का अभिषेक बच्चन को आज तक दुख है, उन्होने कहा कि किस्मत से आखिरकार जेपी साब को मेरा लुक पसंद आया, मैंने बाल और दाढी बढाये थे, वो मेरे साथ फिल्म आखिरी मुगल बनाना चाहते थे, हालांकि वो फिल्म भी नहीं बन सकी, उन्होने मुझे फिल्म रिफ्यूजी में काम दिया, इससे पहले अभिषेक ने कहा था कि कई निर्माता-निर्देशक उनका फोन तक नहीं उठाते हैं।