नहीं रहे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, कप्तान विराट कोहली ने खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

राजेन्द्र गोयल ने एक इंटरव्यू में दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी को महान खिलाड़ी बताया था, उन्होने कहा था कि अगर बेदी उनके समकालीन नहीं खेलते, तो वो टीम इंडिया के लिये खेल रहे होते।

New Delhi, Jun 23 : घरेलू क्रिकेट में खूब नाम कमाने वाले दिग्गज स्पिन गेंदबाज राजेन्द्र गोयल का बीते दिन रोहतक में निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट पर किया गया, वो कैंसर से पीड़ित थे, कोरोना काल में उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है।

Advertisement

सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
कभी राजेन्द्र गोयल की फिरकी से दिग्गज बल्लेबाज भी डरते थे, घरेलू क्रिकेट में राजेन्द्र के नाम सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है, रणजी ट्रॉफी में कोई भी उनके बराबर विकेट हासिल नहीं कर सका है, राजेन्द्र गोयल की प्रारंभिक शिक्षा वैश्य हाई स्कूल में हुई, यहीं पर लाला कृष्ण दयाल ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने की सलाह दी थी।

Advertisement

क्रिकेट में करियर बनाया
गुरु से सलाह मिलने के बाद राजेन्द्र गोयल क्रिकेट में ही अपना करियर बनाने लगे, उन्होने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 750 विकेट अपने नाम किये, जिसमें 123 रणजी मैचों में 640 विकेट शामिल है, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन देकर 8 विकेट रहा, करीब 24 साल तक वो घरेलू क्रिकेट खेलते रहे, साल 2017 में राजेन्द्र गोयल को बीसीसीआई ने सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा था।

Advertisement

बेदी को बाते थे महान खिलाड़ी
राजेन्द्र गोयल ने एक इंटरव्यू में दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी को महान खिलाड़ी बताया था, उन्होने कहा था कि अगर बेदी उनके समकालीन नहीं खेलते, तो वो टीम इंडिया के लिये खेल रहे होते, उन्हें भारतीय टीम का लंबे समय तक हिस्सा नहीं बनने का मलाल भी रहा, उन्होने कहा कि उनकी गेंदबाजी के आगे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी डरते थे, उन्होने बताया कि साल 1974-75 में क्लाइव लॉयड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ बंगलुरु टेस्ट में खेलने के लिये बुलाया गया था, वो शानदार फॉर्म में थे, बिशन सिंह बेदी को किसी वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था, तब निश्चित था, कि वो टेस्ट डेब्यू करेंगे, लेकिन शाम को जब टीम का ऐलान हुआ, तो उनका नाम नहीं था।

Advertisement