पूर्व मंत्री के ट्वीट पर मचा ऐसा बवाल, शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी से शिकायत करते हुए की बड़ी मांग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के एक घटिया नेता ने अपनी विकृत मानसिकता को सोशल मीडिया के जरिये प्रदर्शित किया है।

New Delhi, Jun 25 : कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके जीतू पटवारी के एक ट्वीट ने एमपी में सियासी संग्राम मचा दिया है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से जीतू पटवारी को पार्टी से बाहर निकालने की मांग कर दी है, हालांकि जब बात बढी, तो कांग्रेस विधायक को भी अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होने अपना ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली।

Advertisement

शिवराज ने बोला हमला
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के एक घटिया नेता ने अपनी विकृत मानसिकता को सोशल मीडिया के जरिये प्रदर्शित किया है, जब पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवास मना रहा है, तो ऐसा ट्वीट करना कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई, आखिर ये कहां तक जायज है, क्या बेटियों का पैदा होना अपराध है, क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी ने इस नेता को दिया है, अपने इस घटिया कृत्य के लिये इस नेता को पार्टी से बाहर निकालकर सोनिया गांधी को जनता से माफी मांगनी चाहिये।

Advertisement

क्या है मामला
दरअसल कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपने एक ट्वीट में मोदी सरकार के फैसलों की आलोचना करते हुए लिखा था कि पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई, उन्होने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी को ट्वीट में बेटियां बताया था, साथ ही लिखा था कि अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ, हालांकि बाद में उन्होने अपने ट्वीट पर सफाई भी दी, और कहा कि वो बेटियों का पूरा सम्मान करते हैं, उनके ट्वीट को बीजेपी नेता गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।

Advertisement

मैदान में महिला मोर्चा
सियासी संग्राम के बीच बीजेपी महिला मोर्चा जीतू पटवारी के खिलाफ मैदान में उतर आई है, बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने रात होने के बावजूद कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया, बुधवार रात महिला कार्यकर्ता भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर जमा हुए और पूर्व मंत्री का पुतला फूंका।