एकदम फिल्मी है बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की लव स्टोरी, एक ही लड़की से दो बार शादी

शीतल कभी भी शादी से पहले रॉबिन का मैच देखने मैदान पर नहीं गयी थी, दोनों के प्यार का खुलासा तब हुआ जब 2014 में रॉबिन ने शीतल के जन्मदिन पर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

New Delhi, Jun 27 : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं, हालांकि आईपीएल में उनकी गिनती रन बरसाने वाले बल्लेबाजों में होती है, उथप्पा इन दिनों लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, उन्होने पूर्व टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से शादी की है, दोनं का नील नोलन उथप्पा नाम का बेटा भी है, रॉबिन की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, एक-दूसरे को 8 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी, इसकी मुख्य वजह थी दोनों के धर्म

Advertisement

2009 में पहली मुलाकात
2007 टी-20 विश्वकप ने रॉबिन उथप्पा को खास पहचान दिलाई, वो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा थे, हालांकि उनके निजी जीवन में तब कुछ भी खास नहीं चल रहा था, वो अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर लगा रहे थे, इसके दो साल बाद उनकी मुलाकात शीतल से हुई, उन्हें बचपन से ही टेनिस खेलना पसंद था, उन्होने स्टेट लेवल पर कई मैच खेले भी थे, शीतल हिंदू थी और रॉबिन ईसाई, दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में 2009 में हुई, एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों की पहचान करवाई, रॉबिन उथप्पा पहली ही नजर में शीतल पर दिल हार बैठे थे, दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे, फिर उथप्पा ने शीतल से अपनी दिल की बात बताई।

Advertisement

2014 में रिश्ते का खुलासा
शीतल कभी भी शादी से पहले रॉबिन का मैच देखने मैदान पर नहीं गयी थी, दोनों के प्यार का खुलासा तब हुआ जब 2014 में रॉबिन ने शीतल के जन्मदिन पर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, वो इस रिश्ते को नाम देना चाहते थे, लेकिन धर्म अलग होने की वजह से दोनों के परिवार वाले इसके लिये राजी नहीं थे, हालांकि दोनों ने अपने परिवार वालों को समझा लिया, इस बीच रॉबिन ने शीतल को प्रपोज किया था।

Advertisement

दो बार शादी
रॉबिन ने शीतल को शादी के लिये प्रपोज किया, उन्होने हामी भर दी, लेकिन घर वाले राजी ही नहीं हो रहे थे, जिसके बाद दोनों ने थोड़ा और समय देकर घर वालों से बात की, फिर 3 मार्च 2016 को पहले ईसाई धर्म के अनुसार दोनों ने शादी की, शाम को रिसेप्शन रखा गया, फिर एक हफ्ते बाद 11 मार्च को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।