…सर जेल जाने के लिये करते हैं चोरी, चोरों की कहानी सुन पुलिस वाले भी सन्न

चोरी के आरोप में गिरफ्तार गुड्डू मुसहर ने बताया कि घर में काम करने वाले नौकर ने पैसे के लालच में मकान में चोरी करवाया था, हम भी पैसे के लालच में पड़ गये।

New Delhi, Jun 28 : बिहार के कैमूर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहां कुछ चोर इसलिये चोरी करते हैं, ताकि जेल जाने पर उन्हें भरपोट भोजन मिल सके, खास बात ये है कि पकड़े जाने पर चोरों ने एसपी के सामने ये बातें कही है, चोरों ने एसपी के सामने चोरी की बात कबूल करते हुए कहा, कि सर हम लोग मुर्गा, पनीर खाना चाहते हैं, लेकिन जेल में बिना काम किये ही अच्छा भोजन मिल जाता है, साथ ही जेल में तरह-तरह के पकवान भी फ्री में खाने को मिलते हैं, तो क्यों ना जाएं जेल, दरअसल पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा करते हुए बताया कि 23 जूमनन को करमचट थाने के थिलौई गांव स्थित एक मकान में चोरी हुई थी, जिसमें चोरों ने लाखों रुपये के ज्वेलरी समेत नकदी रकम चोरी की थी, चोरी के आरोप में 8 को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक दुकानदार भी शामिल है, साथ ही 5 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई है।

Advertisement

क्या बोला चोर गिरोह का सरगना
चोरी के आरोप में गिरफ्तार गुड्डू मुसहर ने बताया कि घर में काम करने वाले नौकर ने पैसे के लालच में मकान में चोरी करवाया था, हम भी पैसे के लालच में पड़ गये, घर पर रहते हैं तो हमें कोई काम भी नहीं देता है, गरीबी की वजह से रुखा-सूखा खाना पड़ता है, किसी मामले में जेल जाते हैं तो वहां भरपेट भोजन मिलता है, उसने ये भी कहा कि जितने दिन जेल में रहते हैं, स्वास्थ्य अच्छा हो जाता है।

Advertisement

काम नही करना चाहते
बताया जा रहा है कि इस गिरोह में पकड़े गये कई चोर पेशेवर हैं, जो काम नहीं करना चाहते, बल्कि चोरी इसलिये करते हैं कि आराम से जिंदगी कटे, अगर पकड़े गये, तो जेल में मुर्गा, मछली और पनीर खाने को मिलेगा, इन चोरों का कहना है कि चोरी कर जेल जाते हैं, तो अच्छा भोजन मिलता है, वहीं एक ने बताया कि अगर हत्या के आरोप में जेल जाते हैं तो आवभगत बढ जाती है।

Advertisement

क्या कहते हैं कैमूर एसपी
कैमूर एसपी दिल नवाज अहमद ने बताया कि करमचट थाना में मकान में चोरी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें करीब 5 लाख रुपये की ज्वेलरी और पैसे की चोरी हुई थी, जांच में मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनकी निशानदेही पर एक दुकानदार को भी पकड़ा गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, कि इन लोगों ने और कहां-कहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है।