LPG Cylinder- आम आदमी को झटका, फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानिये नई कीमत

भले 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में मामूली बढोतरी की गई हो, लेकिन 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में मामूली कटौती की गई है।

New Delhi, Jul 01 : जुलाई महीने के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है, दरअसल उनकी रसोई का बजट बढ सकता है, देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एचपीसीएल, बीपीसीएल, एलओसी ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी का ऐलान किया है। 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है, अब नई कीमतें बढकर 594 रुपये हो गई है, अन्य शबरों में भी कीमतें बढाई गई है।

Advertisement

राहत की बात
दिल्ली के अलावा कोलकाता में 4 रुपये, मुंबई में 3.50 रुपये और चेन्नई में 4 रुपये महंगा किया गया है, हालांकि राहत की बात ये है कि 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, इससे पहले दिल्ली में जून महीने के दौरान 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 11.50 रुपये महंगा हुआ था, वहीं मई में 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था।

Advertisement

नई कीमत
आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 593 रुपये से बढकर 594 रुपये हो गई है। कोलकाता में 616 रुपये बढकर 620.50 रुपये हो गई है, मुंबई में 590 रुपये से बढकर 594 रुपये तथा चेन्नई में 606.50 से बढकर 610.50 रुपये हो गई है।

Advertisement

19 किलो वाले के दाम में कटौती
भले 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में मामूली बढोतरी की गई हो, लेकिन 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में मामूली कटौती की गई है, दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1139.50 से घटाकर 1135 रुपये कर दी गई है, वहीं मुंबई में 1197.50 से घटाकर 1193 रुपये कर दी गई है।