पीएम मोदी के लेह दौरे से हिल गईं चीन की चूलें, भारत को सिखा रहा है- माहौल खराब ना करें  

15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों में तनाव के हालात है । दोनों देशों में कई स्‍तर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन ठोस परिणाम तक पहुंच अभी नहीं बन पाई है ।

Advertisement

New Delhi, Jul 03: भारत और चीन के बीच बढ़े विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का लेह पहुंचना चीन को अखर रहा है । प्रधानमंत्री आज सुबह अचानक लेह पहुंच गए, कार्यक्रम सीडीएस बिपिन रावत के पहुंचने का था लेकिन अचनाक पीएम के आने की खबर दी गई और लेह की नीमू पोस्‍ट देश के नेता के स्‍वागत के लिए तैयार हो गई । पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया, गलवान में उनके अदम्‍य साहस की तारीफ की और कहा कि उनका मुकाबला दुनिया की कोई सेना नहीं कर सकती है ।

Advertisement

चीन को लग रही मिर्ची
लेकिन चीन को प्रधानमंत्री का लेह पहुंचना बिलकुल पसंद नहीं आया है । अब चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान दिया गया है कि सीमा पर कोई भी पक्ष ऐसा कोई काम न करे, जिससे माहौल खराब हो । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर दिन होने वाली ब्रीफिंग में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सैन्य अधिकारी बातचीत से हल करने की कोशिश कर रहे हैं ।

Advertisement

सीमा पर तनाव बढ़े, ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि- ऐसे माहौल में दोनों देशों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे सीमा पर चल रहा तनाव और ज्यादा बढ़े । आपको बता दें पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों में तनाव के हालात है । दोनों देशों में कई स्‍तर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन ठोस परिणाम तक पहुंच अभी नहीं बन पाई है ।

पीएम ने जवानों का हौसला बढ़ाया
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लद्दाख पहुंचकर, लेह स्थित नीमू पोस्‍ट का जायजा लिया । सेना, एयरफोर्स और इंडो तिब्‍बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों से भी बात की । इस यात्रा को लेकर PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया है – ‘फिलहाल पीएम मोदी निमू के एक फॉरवर्ड लोकेशन पर हैं । यहा वो तड़के सुबह ही पहुंच गए थे । यह जगह 11,000 की ऊंचाई पर स्थित है । यह इलाका सिंधु नदी के किनारे पर और जांस्कर रेंज से घिरी हुई बहुत ही दुर्गम जगह है।’ प्रधानमंत्री के इंस्‍टाग्राम पर उनकी जवानों से बात करते हुए एक तस्‍वीर भी शेयर की गई है ।

Read Also: सुन ले चीन! भारत के प्रधानमंत्री आज लेह में गरजे हैं– भारत के जवानों का कोई मुकाबला नहीं