पूर्व कप्तान ने इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को कहा गधा, मचा बवाल, वीडियो

साल 2011 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर थी, एक टी-20 मुकाबला खेला जा रहा था, उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाये।

New Delhi, Jul 07 : कमेंट्री के बिना क्रिकेट की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन कभी-कभी कमेंटेटर कुछ ऐसी बातें कह देते हैं, जिस पर बवाल मच जाता है, कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने किया था, नासिर बेहतरीन कमेंटेटर में गिने जाते हैं, उनकी टिप्पणी बेहद सटीक होती है, लेकिन साल 2011 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एक टी-20 मैच में उन्होने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे बवाल मच गया था।

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों को कहा गधा
साल 2011 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर थी, एक टी-20 मुकाबला खेला जा रहा था, उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंग्रेज टीम ने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया, हालांकि चौथे ओवर में ऐसी घटना घटी कि नासिर हुसैन ने विवादित बयान दे दिया, मुनाफ पटे की गेंद पर पीटरसन ने तेजी से बल्ला घुमाया, गेंद थर्डमैन की दिशा में पार्थिव पटेल की तरफ गया, वो गेंद तक नहीं पहुंच पाये, ना कैच लपक पाये और चौका अलग से चला गया।

Advertisement

नासिर का कमेंट
इसके बाद नासिर हुसैन ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि भारत और इंग्लैंड की टीम में सिर्फ फील्डिंग का अंतर है, अंग्रेजों की फील्डिंग अच्छी है, टीम इंडिया में तीन-चार अच्छे फील्डर हैं, लेकिन मैदान में एक आध गधे भी हैं, इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था, लेकिन नासिर हुसैन के कमेंट से भारतीय फैंस आहत हो गये, उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया, इतना ही नहीं रवि शास्त्री, सबा करीम और पाक के दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास को भी नासिर की ये टिप्पणी पसंद नहीं आई, मामला इतना बढ गया कि बीसीसीआई ने इस मामले को ईसीबी के सामने उठाया।

Advertisement

फिर भी नहीं सुधरे नासिर हुसैन
नासिर हुसैन के इस कमेंट के बाद भारत में ये बड़ा मुद्दा बन गया, हालांकि इसके बावजूद वो नहीं सुधरे, उसी सीरीज में उन्होने एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों को गधा कहा, संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में उन्होने उन खिलाड़ियों के नाम भी बताये, उन्होने कहा कि मुनाफ पटेल, पार्थिव पटेल और प्रवीण कुमार को उन्होने गधा कहा था।