कोरोना: शिवेसना का PM नरेंद्र मोदी पर निशाना, सामना में कहा- यही हाल रहा तो हम नंबर 1 होंगे

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच राजनीति भी तेज है । शिवसेना ने सामना में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लेकर जबरदस्‍त तंज कसा है ।

New Delhi, Jul 07: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, भारत इस समय दुनिया में कोरोना के मामले में तीसरे पायदान तक पहुंच गया है । भारत से पहले अमेरिका और ब्राजील हैं । हालांकि इन देशों में मरीजों और मृतकों की संख्‍या कहीं ज्‍यादा है, लेकिन फिर भी भारत में भी आंकड़े राहत भरे नहीं । मरीजों की चिंता के साथ सियासत भी जारी है । महाराष्ट्र में सत्ताधारी दल शिवेसना ने अपने मुखपत्र सामना में केन्‍द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है ।

Advertisement

पीएम मोदी पर निशाना
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है – ‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 21 दिनों में कोरोना से जीत जाएंगे लेकिन 100 दिन बाद भी कोरोना मैदान में डटा हुआ और लड़ने वाले थक चुके हैं।’ आगे लिखा गया है कि ‘कोरोना के मामले में हमने रूस को हरा दिया है और यही हाल रहा तो एक दिन भारत पहले नंबर पर पहुंच जाएगा।’ अखबार के संपादकीय में ये भी कहा गया है कि ‘साल 2021 तक कोरोना का टीका मिलना मुश्किल है।’

Advertisement

चीन के साथ विवाद पर भी तंज
वहीं कोरोना के साथ पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के अतिक्रमण पर टिप्पणी करते हुए भी सामना में पीएम पर तंज कसा गया है । लिखा है – ‘मंत्र दिया गया कि कोरोना के साथ जीना होगा । ठीक उसी तरह हिंदी- चीनी भाई-भाई कहते हुए चीन के साथ जीने की भी तैयारी की गई है, फिर भी चीन ने आक्रमण नही छोड़ा । चीन के साथ जीना संभव नहीं है फिर भी हमें पड़ोसी व्यवहार निभाना होगा।’

Advertisement

शिवसेना का तंज
चीन और कोरोना संक्रमण को लेकर सामना में कहा गया है कि – ‘यही स्थिति चीनी वायरस चीन कोरोना संक्रमण की भी है । कोई कितना भी कहे, लेकिन कोरोना तुरंत हटनेवाला नहीं है । संक्षेप में कहें तो चीन और उसके द्वारा फैलाया गया कोरोना वायरस रहनेवाला ही है । कोरोना के खिलाफ आधुनिक भारत का युद्ध महाभारत से अधिक कठिन है । 18 दिनों में महाभारत का युद्ध समाप्त हो गया था । उस युद्ध में भीष्म पितामह सहित कई योद्धा थे । कोरोना का युद्ध 21 दिनों में समाप्त नहीं हुआ । यह 2021 तक चलेगा ।  दुनियाभर में कोरोना मामले में हिंदुस्तान में ज्यादा मामले आने की ये शुरुआत है । बाकी उद्योग, अर्थव्यवस्था, जीवन स्तर, रोजगार सभी ध्वस्त हो गए है । फिर भी लड़ना ही है।’

देश में कोरोना के मामले
मंगलवार सुबह 8 बजे आए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के कुल 22,252 नये मामले सामने आए । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 467 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 20,160 हो गई है । वहीं 24 घंटे में 15,515 लोग ठीक भी हुए है । फिलहाल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 4,39,947 है । भारत में अभी 2,59,557 एक्टिव केस हैं, जबकि कुल 7,19,665 कंफर्म कोरोना केस सामने आ चुके हैं ।