विकास दूबे- शिवराज ने सीएम योगी से की बात, तो शहीद के भाई ने कहा, चौराहे पर जिंदा जला दो

आगरा के रहने वाले शहीद कांस्टेबल बबलू के भाई ने विकास दूबे की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

New Delhi, Jul 09 : उज्जैन महाकाल मंदिर में यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दूबे की गिरफ्तारी के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है, उन्होने ट्विटर पर लिखा, मैंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर ली है, शीघ्र ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, एमपी पुलिस विकास दूबे को यूपी पुलिस को सौंपेगी, उन्होने विकास की गिरफ्तारी के लिये उज्जैन पुलिस को बधाई दी है।

Advertisement

किसी अपराधी को नहीं बख्शेंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके सारे पाप धुल जाएंगे, shivraj तो वो लोग महाकाल को जाने ही नहीं, हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है, फिलहाल विकास से पूछताछ की जा रही है, यूपी पुलिस टीम उज्जैन के लिये रवाना हो चुकी है।

Advertisement

मौत की सजा मिले
आगरा के रहने वाले शहीद कांस्टेबल बबलू के भाई ने विकास दूबे की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, बबलू ने आगे कहा कि विकास को मौत की सजा दी जाए, उसे चौराहे पर जिंदा जला दिया जाए, शहीद के भाई ने कहा कि जिस तरह की क्रूरता उसने दिखाई है, उसके लिये तो कोई भी सजा कम है।

Advertisement

8 पुलिस वालों की हत्या का आरोप
आपको बता दें कि विकास दूबे पर डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की हत्या का आरोप है, पुलिस टीम विकास को गिरफ्तार करने उसके घर पर पहुंची थी, vikas 56 लेकिन पहले से ही किसी ने उसे दबिश की सूचना दे दी, जिसके बाद विकास ने अपने गुर्गों के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें 8 पुलिस वाले शहीद हो गये, इसके साथ ही 4 घायल भी हो गये थे।