दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बनें मुकेश अंबानी, पिछले 20 दिनों में इतनी बढी संपत्ति

20 जून को मुकेश अंबानी फोर्ब्स की सूची में नौवें स्थान पर थे, पिछले बीस दिनों में उनकी संपत्ति में बढोतरी हुई है।

New Delhi, Jul 11 : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बन गये हैं, दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में एशिया से इकलौता नाम सिर्फ मुकेश अंबानी का है, फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 70 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, इसके साथ ही अंबानी ने वॉरेन बफेट, गूगल के लैरी पेज को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

2 स्थान की छलांग
20 जून को मुकेश अंबानी फोर्ब्स की सूची में नौवें स्थान पर थे, पिछले बीस दिनों में उनकी संपत्ति में 5.4 अरब डॉलर की बढोतरी हुई है, जिसकी वजह से वो नौवें से सातवें स्थान पर आ गये हैं, आपको बता दें कि फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर रैकिंग्स में हर रोज उतार-चढाव देखने को मिल रहा है, दुनिया भर के अलग-अलग शेयर बाजारों को खुलने के 5 मिनट बाद भी इंडेक्स अपडेट होता है।

Advertisement

रोजाना हो रहा अपडेट
मालूम हो कि फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेयनियर रैंकिग्स में हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढाव के बारे में जानकारी मिलती है, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में इंडेक्स अपडेट होता है, जिन लोगों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

Advertisement

सबसे मूल्यवान ऊर्जा कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया की सबसे मूल्यवान ऊर्जा कंपनियों के क्लब में शामिल हो गया है, mukesh_ambani बाजार पूंजीकरण के मामले में अपने रणनीतिक साझेदार ब्रिटिश तेल प्रमुख बीपी पीएलसी को पीछे छोड़ दिया है, बाजार पूंजीकरण के दौड़ में आरआईएल ने जिन अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ा है, उसमें टोटल एसए, रॉयल डच शेल शामिल है।

टॉप टेन अमीर शख्स
जेफ बेजोस- संपत्ति- 88.2 अरब डॉलर
बिल गेट्स- संपत्ति- 110.70 अरब डॉलर
बर्नार्ड ऑर्नोल्ट फैमिली- संपत्ति- 108.8 अरब डॉलर
मार्क जुकरबर्ग – संपत्ति- 90 अरब डॉलर
स्टीव बॉल्मर- संपत्ति- 74.5 अरब डॉलर
लैरी एलिसन- संपत्ति- 73.4 अरब डॉलर
मुकेश अंबानी- संपत्ति- 70.10 अरब डॉलर
वॉरेन बफेट- संपत्ति- 68.20 अरब डॉलर
लैरी पेज
सर्जी ब्रिन