शूटर ने खोला विकास दुबे का काला चिट्ठा, अपराधी ही नहीं चरित्रहीन भी था, बहू-बेटियों पर रखता था गंदी नजर

पुलिस ने शशिकांत पांडे को गिरफ्तार किया, जिसके बाद कानपुर देहात के माती कोर्ट में पेश किया था, पेशी के बाद अपराधी शशिकांत को जेल भेज दिया गया है।

New Delhi, Jul 15 : चौबेपुर के विकरु गांव में 2/3 जुलाई की रात 8 पुलिस वालों की हत्या के मामले में एक के बाद एक राज का खुलासा हो रहा है, कानपुर शूटआउट में वांछित अपराधी 50 हजार का इनामी शशिकांत पांडे ने बताया कि आखिर उस काली रात को हुआ क्या था, न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होने उन लोगों के नाम भी उजागर किये, जिसने पुलिस वालों पर गोली चलाई थी, शशिकांत ने ये भी कहा कि विकास दुबे की गांव की हर बहू-बेटी पर गंदी नजर रहती थी।

Advertisement

किस-किस ने चलाई थी गोली
न्यूज चैनल से बात करते हुए शशिकांत ने बताया कि उस रात एनकाउंटर में मारे गये विकास दुबे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडे (शशिकांत के पापा), अतुल दुबे तथा बऊआ ने गोली चलाई थी, Vikash 25 शशिकांत ने ये भी बताया कि उसने भी फायरिंग की थी, क्योंकि विकास ने आर्डर दिया था, उसने ये भी बताया कि उसके घर में ही डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा, चौकी इंचार्ज तथा एक सिपाही की हत्या की गई थी, उसने बताया कि विकास ने उन्हें बेरहमी से मार दिया था।

Advertisement

भेजा गया जेल
पुलिस ने शशिकांत पांडे को गिरफ्तार किया, जिसके बाद कानपुर देहात के माती कोर्ट में पेश किया था, पेशी के बाद अपराधी शशिकांत को जेल भेज दिया गया है, शशिकांत पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, इसके साथ ही पुलिस ने शशिकांत के घर से पुलिस से लुटे गये इंसास रायफल और कारतूस बरामद की है।

Advertisement

पत्नी और मां ने बताया निर्दोष
दूसरी ओर पत्नी मनु पांडे तथा मां ने शशिकांत को निर्दोष बताया है, पत्नी ने कहा कि उनके घर की 3-3 बार तलाशी ली गई, कोई हथियार नहीं मिला, उनके पति निर्दोष हैं, पुलिस उन्हें फंसा रही है, जांच में सब पता चल जाएगा, असलहा बरामदगी पर पत्नी ने कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है, मैं तो खुद चाहती थी कि मेरे पति गिरफ्तार हो जाए, ताकि कोर्ट से निर्दोष साबित होने के बाद सबकुछ ठीक हो जाए, हालांकि इससे पहले मनु का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी भाभी से घटना की जानकारी तथा बचने के उपाय बताने के लिये कह रही थी।