रवि किशन ने योगी विरोधियों को दिखाया आईना, झन्नाटेदार जवाब से कर दी बोलती बंद

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो अपराधी की जाति को लेकर मैदान में आ गये, विपक्षी ये जान लें कि 2022 का चुनाव सीएम योगी और बड़े अंतर से जीतेंगे।

New Delhi, Jul 19 : कानपुर शूटआउट को लेकर सीएम योगी पर हमलावर विपक्ष तथा उनके विरोधियों को गोरखपुर सांसद रवि किशन ने करारा जवाब दिया है, बीजेपी सांसद ने कहा कि सीएम योगी को ब्राह्मण विरोधी बताने और उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने के पीछे विपक्ष की सोची-समझी साजिश है, यूपी सरकार के कामकाज से विपक्ष बेचैन है, उनके पास मुद्दा नहीं है, अब जातिय समीकरण साधने की कोशिश कर रहे हैं, आप ही बताइये, मैं भी ब्राह्मण के घर पैदा हुआ, जिस सीट से गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार सांसद रहे, वहीं से चुनाव जीतकर आया हूं, सीएम ने ही चुनाव लड़वाया और दमदारी से जितवाया भी, फिर वो कैसे ब्राह्मण विरोधी हो गये, यूपी के मुख्य सचिव, डीजीपी और अपर मुख्य सचिव भी ब्राह्मण हैं, अगर सीएम विरोधी होते तो इतने महत्वपूर्ण पदो पर ब्राह्मण कैसे होते, विपक्ष के जाल में समझदार ब्राह्मण अब नहीं फंसने वाला है।

Advertisement

प्रोपेगेंडा फैलाना गलत
आपको बता दें कि रवि किशन ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया, फिर देर शाम एक लीडिंग वेबसाइट को मोबाइल फोन पर इंटरव्यू दिया, उन्होने कहा कि कानपुर की घटना के बाद विपक्ष तथा कुछ लोगों के सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे जातिय अभियान से दुख हुआ है। यूपी में कानून का राज है, अपराध मुक्त प्रदेश की चर्चा देश दुनिया में हो रही है, अपराधी किसी भी जाति या धर्म का हो, वो अपराधी है, किसी के व्यवहार से पड़ोसी या गांव वाले दुखी हों, तो वो सभ्य कहलाने का हकदार नहीं है, ये भी देखना चाहिये, कि किस व्यक्ति से समाज क्या सीखता है, सीएम योगी ने कड़ी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत यूपी के विकास की दौड़ में आगे कर दिया है, प्रदेश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है।

Advertisement

शानदार नेतृत्व
गोरखपुर सांसद ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना संकट की वजह से लाखों प्रवासी लौटे हैं, उनके खाने, पीने से लेकर रहने तथा रोगजार तक का इंतजाम यूपी सरकार कर रही है, किसी तरह की कोई समस्या नहीं है, कोरोना संकट में सीएम योगी ने शानदार नेतृत्व से काम किया है, जिस राज्य की आबादी 23 करोड़ से ज्यादा है, वहां अब भी कोरोना के बहुत ज्यादा मामले नहीं हैं।

Advertisement

विपक्ष के पास मुद्दा नहीं
भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो अपराधी की जाति को लेकर मैदान में आ गये, Yogi विपक्षी ये जान लें कि 2022 का चुनाव सीएम योगी और बड़े अंतर से जीतेंगे, ब्राह्मण समाज किसी के बहकावे में नहीं आएगा, सब अपना हित जानते हैं, इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया था।