एक ही मैच में शतक और पारी में 5 विकेट, ये 3 भारतीय क्रिकेटर कर चुके हैं ये अनोखा कारनामा

इस सूची में सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की, जो ये कारनामा दो बार चुके हैं।

New Delhi, Jul 20 : वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से एक से बढकर एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये हैं, फिर चाहे बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की, ऑलराउंड खेल प्रदर्शन में भी टीम इंडिया के क्रिकेटरों का कोई मुकाबला नहीं है, अगर हम बात करें एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने तथा 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड की, तो यहां भी भारतीय खिलाड़ियों ने ही बाजी मारी है, अब तो आप समझ ही गये होंगे कि आज हम आपको कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होने एक ही टेस्ट मुकाबले में शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।

Advertisement

आर अश्विन
इस सूची में सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की, जो ये कारनामा दो बार चुके हैं, अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गये मुकाबले में तथा 2016 में एंटीगा में खेले गये टेस्ट के दौरान शतक और 5 विकेट हासिल किये थे, अश्विन ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 156 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये, फिर उन्होने भारत के लिये पहली पारी में 103 रन बनाये, हालांकि अश्विन के ऐसे प्रदर्शन के बाद भी मैच ड्रा हो गया था। फिर एंटीगा में अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 566/8 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में मेजबान टीम 243 और 231 पर सिमट गई थी, टीम इंडिया ने ये मुकाबला पारी तथा 92 रनों से जीता था, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में अश्विन ने 7 विकेट हासिल किये थे, उनके इस प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Advertisement

वीनू मांकड़
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीनू मांकड़ ने साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेली गई पारी आज भी याद की जाती है, उन्होने शतक लगाने के साथ ही 5 विकेट भी हासिल किये थे, आपको बता दें कि वीनू मांकड़ ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे, उन्होने उस टेस्ट मैच में पहली पारी में 72 तथा दूसरी पारी में 184 रन बनाये थे, साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी में 196 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे।

Advertisement

पॉली उमरीगर
पॉली उमरीगर ने साल 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में शतक तथा पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था,  उन्होने पहली पारी में 107 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे, फिर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 56 तथा दूसरी पारी में नाबाद 172 रन बनाये थे।