सचिन पायलट पर दिग्विजय सिंह के बेटे का बड़ा बयान, सिंधिया पर कसा तंज

पूर्व मंत्री ने कहा कि सचिन पायलट ने पहले ही साफ कर दिया है, कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे, ऐसे में जो भी अशोक गहलोत के साथ उनके मतभेद हैं, उसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा।

New Delhi, Jul 20 : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राजस्थान में चल रहे सियासी संकट पर सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है, जयवर्धन ने कहा कि मैं आज भी सचिन पायलट को कांग्रेस का नेता मानता हूं, उन्होने कहा कि मुझे लगता है कि सचिन और सीएम अशोक गहलोत के बीच जो भी मतभेद हैं, उसे जल्द ही निपटा लिया जाएगा।

Advertisement

बीजेपी में नहीं जाएंगे
पूर्व मंत्री ने कहा कि सचिन पायलट ने पहले ही साफ कर दिया है, कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे, ऐसे में जो भी अशोक गहलोत के साथ उनके मतभेद हैं, उसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा, जयवर्धन ने अपने पिता की तरह ही कहा कि सचिन पायलट को महज 32 साल की उम्र में केन्द्र में मंत्री बना दिया गया था, सिंधिया को कांग्रेस पार्टी में इतना सम्मान मिला, लेकिन मुझे नहीं पता कि उनके मन में क्या बात थी, क्यों वो बीजेपी में चले गये, उन्होने कहा कि सिंधिया जब से बीजेपी में गये हैं, उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है।

Advertisement

कोर्ट के साथ-साथ प्रियंका से बातचीत जारी
इस बीच खबर ये भी आ रही है कि सचिन पायलट ने हाईकोर्ट जाने के साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क बना लिया है, sachin मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन पायलट ने अयोग्यता नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती जरुर दी है, इसके साथ ही पार्टी से अपने मांगें पूरी करवाने के लिये प्रियंका गांधी वाड्रा से लगातार बात कर रहे हैं, उनके सामने अपनी मांगें रख रहे हैं।

Advertisement

प्रियंका से हो रही बात
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बीते 3-4 दिनों से रोजाना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से फोन पर बात कर रहे हैं, हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है, राजस्थान सियासी संकट मामले में ये अहम डेवलपमेंट ऐसे समय में आया है, जब गहलोत सचिन पायलट खेमे के विधायकों के खिलाफ एक्शन के लिये प्लान बी की तैयारी में जुटे हुए हैं।