अब रोजाना 50 हजार कोविड केस, भारत ने ब्राजील को भी पीछे छोड़ा, दूसरे नंबर पर पहुंचा

भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं गुजरते दिनों के साथ आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं । भारत अब दूसरे नंबर पर जा पहुंचा है ।

New Delhi, Jul 24: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में नए मामलों में तेजी आई है, 50 हजार से ज्‍यादा नए संक्रमित मामले सामने आए हैं । वहीं मरने वालों की संख्‍या भी बढ़ रही है । देश में फिलहाल 12 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले हैं । बीते हफ्ते की बात करें तो 16 से 22 जुलाई के दौरान भारत में सामने आए कोविड के कुल मामले ब्राजील में आए कोरोना केस से ज्यादा हो गए हैं । जिसके बाद भारत ब्राजील को पछाड़ कर अमेरिका के बाद नंबर 2 पर पहुंच गया है ।

Advertisement

कुल मामलों में ब्राजील और अमेरिका से बहुत पीछे
ब्राजील में अभी कोरोना वायरस के कुल 22,31,871 केस हैं, भारत की तुलना में ये लगभग 10 लाख केस ज्‍यादा हैं । ऐसे में रोजाना मामलों में भारत ने जरूर ब्राजील को पछाड़ दिया हो लेकिन केसेज के मामलों में वो अब भी आगे है । वहीं अमेरिका में ब्राजील और भारत की तुलना में सबसे ज्‍यादा मामले हैं । बुधवार तक अमेरिका में 41,00,875 मामले दर्ज किए गए । जबकि भारत में बुधवार तक 12,38,374 कोरोना केस कंफर्म हुए थे ।

Advertisement

भारत में आंकड़े
भारत में गुरुवार को जारी किए गए संक्रमण के नए मामलों के अनुसार देश में अब तक कुल 7,82,606 मरीज ठीक हो चुके हैं, वर्तमान में 3,56,439 संक्रमित मरीज हैं । आईसीएमआर के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि बुधवार को 3,50,823 सैंपल्‍स की जांच होने के साथ 22 जुलाई तक कुल 1,50,75,369 नमूनों की जांच हो चुकी है । भारत में फिलहाल मृत्यु दर 2.41 फीसदी है, पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी है । देश में कोरोना महामारी से अब तक 30,601 मरीजों की मौत हो गई है और 8,17,208 लोग ठीक हो चुके हैं ।

Advertisement

रोजाना आने वाले मामले बढ़े
​पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 49,310 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि मरने वालों की संख्‍या 740 हैद । एक दिन में तेजी से बढ़े  कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है । देश में इस बीमारी ने 30,601 लोगों की जान ले ली है । स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के अब 4,40,135 एक्टिव केस हैं । कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है । दिल्‍ली में काफी ज्‍यादा नियंत्रण पा लिया गया है ।