सच हुआ भारत का दावा, पाक पूरी दुनिया के सामने बेनकाब, दाऊद इब्राहिम के लिये बड़ी मुसीबत

पाक ने इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने तथा बैंक खातों को सीज करने का आदेश दिया है।

New Delhi, Aug 23 : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दुनिया के सामने एक बार फिर से बेनकाब हो गया है, पाक ने पहली बार पूरी दुनिया के सामने कबूला है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में ही है, पाक ने आतंकियों की नई सूची जारी की है, जिसमें दाऊद का भी नाम शामिल है, अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की ग्रे सूची से बाहर आने के लिये पाक ने शनिवार को 88 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर तथा दाऊद समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाये हैं।

Advertisement

संपत्ति जब्त करने का आदेश
पाक ने इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने तथा बैंक खातों को सीज करने का आदेश दिया है, खास बात ये है कि पाक सरकार की ओर से जारी सूची में दाऊद इब्राहिम के नाम के साथ दस्तावेज में उसका पता व्हाइट हाउस कराची बताया गया है, गौरतलब है कि इससे पहले पाक अपने यहां डॉन दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को लेकर हमेशा इंकार करता आया है, लेकिन इस सूची से उसका झूठ पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है, पाक सरकार की ओर से आतंकी संगठनों पर बैन का आदेश 18 अगस्त को जारी किया गया था।

Advertisement

एफएटीएफ ने पाक को डाला था ग्रे लिस्ट में
पेरिस स्थित एफएटीएफ ने जून 2018 में पाक को ग्रे सूची में डाला था, इस्लामाबाद को 2019 के अंत तक कार्ययोजना लागू करने को कहा था, imran लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी समय सीमा बढा दी गई थी, सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 हमले के साजिशकर्ता तथा जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर तथा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी, दाऊद 1993 मुंबई बम धमाकों के बाद भारत के लिये सबसे वांछित आतंकी बनकर उभरा है।

Advertisement

इन पर लगा प्रतिबंध
पाक समाचार पत्र द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाक सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषध द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आंतकी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाये हैं, इसके साथ ही इन संगठनों और इनके आकाओं की चल तथा अचल संपत्ति को जब्त करने और उनके बैंक खातों को सील करने के आदेश दिये हैं।