महेन्द्र सिंह धोनी मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने माही को लेकर कही ऐसी बात

टेनिस सनसनी ने कहा कि धोनी के अंदर ऐसी कई खूबियां है, जो मेरे पति शोएब मलिक से मिलती-जुलती है, वो मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं।

New Delhi, Aug 25 : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी ने अचानक 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, धोनी के अचानक रिटायरमेंट ऐलान से कई क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन माही अपने इसी तरह के फैसले के लिये जाने जाते हैं, अब सानिया मिर्जा ने धोनी के संन्यास पर बात की है, उन्होने कहा कि अगर धोनी चाहते तो फेयरवेल मैच खेल सकते थे, फिर क्रिकेट से विदाई लेते, लेकिन वो सबसे अलग हैं, अपने इन्हीं गुण के कारण वो जाने जाते हैं और महेन्द्र सिंह धोनी हैं।

Advertisement

यही बातें कैप्टन कूल बनाती है
सानिया मिर्जा ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि धोनी की यही बातें उन्हें कैप्टन कूल बनाती है, वो इसी वजह से महेन्द्र सिंह धोनी हैं, क्योंकि वो एक ऐसे इंसान हैं, जिन्होने सिर्फ अपने लिये ही नहीं बल्कि देश के लिये भी काफी कुछ हासिल किया है, और इसे गौरवान्वित किया है, धोनी के बारे में बात करते हुए सानिया ने उनके व्यक्तित्व के बारे में भी बात की।

Advertisement

धोनी के अंदर कई खूबियां
टेनिस सनसनी ने कहा कि धोनी के अंदर ऐसी कई खूबियां है, जो मेरे पति शोएब मलिक से मिलती-जुलती है, वो मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं, सानिया मिर्जा ने कहा कि जहां तक धोनी के व्यक्तित्व की बात है, तो वो मुझे मेरे शौहर की याद दिलाते हैं, दोनों में बहुत सी समानताएं हैं, दोनों एक जैसे हैं लेकिन मजेदार हैं।

Advertisement

मैदान पर रहते हैं शांत
सानिया मिर्जा ने आगे बोलते हुए कहा कि क्रिकेट मैदान की बात करें, तो वहां दोनों शांत रहते हैं, सच कहूं तो धोनी कई मायनों में शोएब मलिक की तरह ही हैं, मालूम हो कि धोनी अब ब्लू जर्सी में कभी नजर नहीं आएंगे, लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन में सीएसके की कप्तानी करते दिखेंगे, नया सीजन 19 सितंबर से शुरु होगा।