मोहम्मद शमी को प्यार में मिला था धोखा, हसीन जहां ने छुपाये थे कई राज, फिर भी…

मोहम्मद शमी दो साल पहले प्यार में धोखा मिला था, पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई संगीन आरोप लगाकर उनसे दूरी बना ली थी।

New Delhi, Sep 06 : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तीन सितंबर को तीस साल के हो गये, भारतीय टीम के लिये 49 टेस्ट मैचों में 180 विकेट, 77 वनडे में 144 और 11 टी-20 में 12 विकेट उन्होने हासिल किया है, शमी ने आईपीएल में 49 मैचों में 40 विकेट झटके हैं, मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर तो शानदार रहा है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी उतार-चढाव भरा रहा है।

Advertisement

प्यार में धोखा
मोहम्मद शमी दो साल पहले प्यार में धोखा मिला था, पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई संगीन आरोप लगाकर उनसे दूरी बना ली थी, हालांकि उसके बाद शमी के करियर का ग्राफ और ऊपर चढा, वो आईसीसी विश्वकप में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, इसके अलावा वनडे और टेस्ट में भी भारतीय पेस अटैक का अहम हिस्सा हो गये, उससे पहले वो टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे।

Advertisement

मैच फिक्सिंग का आरोप
शमी की पत्नी ने करीब दो साल पहले उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था, इसके अलावा उन्होने शमी पर गैर महिलाओं के साथ अवैध शारीरिक संबंध के भी आरोप लगाये थे, इतना ही नहीं हसीन ने शमी के भाई पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया था,  इसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं, हसीन कोलकाता में मॉडलिंग करती थी बाद में आईपीएल में चीयरलीडर बन गई, साल 2012 में कोलकाता में आईपीएल के एक मैच के दौरान ही हसीन की मुलाकात शमी से हुई थी, बाद में दोनों की नजदीकियां बढती चली गई, जून 2014 में दोनों ने शादी कर ली, हसीन की ये दूसरी शादी थी, लेकिन उन्होने शमी से ये बात छुपाई थी, ये बात खुद शमी ने मीडिया को बताई थी।

Advertisement

पहली शादी की जानकारी नहीं
मोहम्मद शमी ने विवाद के बाद कहा था कि मुझे हसीन की पहली शादी और बच्चियों के बारे में पता नहीं था, हालांकि मैंने उन्हें साथ रखने की बात कही थी, shami haseen लेकिन हसीन ही इसके लिये तैयार नहीं हुई, हसीन के पहले पति का नाम एसके सैफुद्दीन है, दोनों का निकाह साल 2002 में हुआ था, सैफुद्दीन ने हसीन को तब प्रपोज किया था, जब वो 10वीं क्लास में पढती थी, शादी के बाद दोनों की दो बेटियां हुई, फिर 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया। शमी और हसीन की भी एक बेटी है, जिनका नाम आयरा है।