भारत में कोरोना वैक्सीन का क्या है स्टेट्स, नीति आयोग के सदस्य ने बताई पूरी बात

आईसीएमआर भारत बायोटेक की वैक्सीन फेज वन पूरा कर चुकी हैं, फेज 2 के लिये लोगों का रजिस्ट्रेशन होना शुरु हो गया है, ये स्वदेशी वैक्सीन है।

New Delhi, Sep 09 : देशभर में कोराना पीड़ितों के मामले लगातार बढ रहे हैं, फिलहाल देश में कोरोने का करीब 44 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जबकि करीब 74 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच देशभर में अलग-अलग वैक्सीन्स पर रिसर्च जारी है, नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि भारत में टीके के विकास की बात है, वो देश में विकसित तीन वैक्सीन ट्रायल और टेस्टिंग के अलग-अलग फेज में हैं।

Advertisement

पॉल कोविड-19 टीका संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख भी हैं, उन्होने कहा कि दो टीकों का पहले चरण का मानव परीक्षण पूरा हो चुका है, corona covid 2 और ये परीक्षण के दूसरे चरण में प्रवेश कर गये हैं, एक अन्य टीके के भी दूसरे तथा तीसरे चरण के मान परीक्षण की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

Advertisement

भारत में इन वैकसीन्स पर हो रहा है ट्रायल
आईसीएमआर भारत बायोटेक की वैक्सीन फेज वन पूरा कर चुकी हैं, फेज 2 के लिये लोगों का रजिस्ट्रेशन होना शुरु हो गया है, ये स्वदेशी वैक्सीन है।
Zydus कैडिला की वैक्सीन का फेज वन खत्म हो चुका है, और दूसरा फेज चल रहा है, ये भी भारतीय वैक्सीन है।

Advertisement

इसके साथ ही एक अन्य ट्रायल सीरम इंस्टीट्यूट भी कर रहा है, सीरम ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन पर काम कर रही है, एस्ट्राजेनेका इसकी बेस कंपनी है, जो इसका वैक्सीन तैयार करेगी, हालांकि अब इसमें भारत की सीरम भी मदद कर रही है, अगले हफ्ते इसका फेज तीन का ट्रायल शुरु होगा।
भारत रुस के आग्रह पर भी जरुरी विमर्श कर रहा है, दरअसल रुस ने उसकी वैक्सीन Sputnik V के थर्ड फेज के ट्रायल और मैन्युफैक्चरिंग के लिये भारत संपर्क किया है।