आर-पार के मूड में कंगना रनौत, शिव सेना को कहा सोनिया सेना, करण जौहर को भी लपेटा

एक ट्वीट के जवाब में एक्ट्रेस ने शिवसेना को सोनिया सेना बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था।

New Delhi, Sep 10 : एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार ठाकरे सरकार पर हमलावर है, अब एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र से मिलने वाले प्रेम को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होने कहा है कि मैं इस बात को विशेष रुप से स्पष्ट करना चाहती हूं, कि महाराष्ट्र के लोग सरकार द्वारा की गई गुंडागर्दी की निंदा कर रहे हैं, मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फोन आ रहे हैं, दुनिया या हिमाचल के लोगों के दिल में जो दुख पहुंचा है, वो ये कतई ना सोचे, कि मुझे यहां प्रेम और सम्मान नहीं मिलता।

Advertisement

शिवसेना को कहा सोनिया सेना
एक ट्वीट के जवाब में एक्ट्रेस ने शिवसेना को सोनिया सेना बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था, आज वो सत्ता के लिये उसी विचारधारा को बेच कर शिवसेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविल बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।

Advertisement

शिव सेना ने की बेशर्मी
मेट्रो बनाये जाने को लेकर किये गये एक ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि चुनाव हारने के बाद शिव सेना ने बेशर्मी से खुद को सोनिया सेना में तब्दील कर लिया है। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कंगना ने गृह पृथक वास के नियम से छूट की मांग करते हुए एक ऑनलाइन आवेदन किया था, क्योंकि वह यहां छोटी यात्रा पर आई है, अधिकारी ने ये बी कहा कि वह यहां एक सप्ताह से भी कम समय रहने वाली है, इसलिये उन्हें अल्पकालिक आगंतुक श्रेणी के तहत छूट दी गई है, बीएमसी अधिकारियों के अनुसार कंगना 14 सितंबर को मुंबई से जाएगी।

Advertisement

करण और उद्धव ठाकरे पर हमलावर
एक अन्य पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा है, उद्धव ठाकरे और करण जौहर गिरोह, आपने पहले मेरे काम की जगह तोड़ी, अब मेरा घर तोड़ रहे हैं, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ेंगे, मैं देखना चाहती हूं कि आखिर आप लोग कहां तक जा सकते हैं, मैं रहूं या ना रहूं, मैं सबका सच सामने लाकर रहूंगी।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303945021922504705

Advertisement

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303902295743062017