बाबू भैय्या को मोदी राज में मिली बड़ी जिम्मेदारी, केन्द्रीय मंत्री ने दी जानकारी

परेश रावल की नियुक्ति की जानकारी केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया पर दी है, उन्होने लिखा है, प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति भवन द्वारा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

New Delhi, Sep 10 : बॉलीवुड के चर्चित एक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का नया चेयरमैन बनाया गया है, पूर्व लोकसभा सांसद परेश रावल अब एनएसडी की कमान संभालेंगे, उनसे पहले ये जिम्मेमदी प्रसिद्ध राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण संभाल रहे थे, उन्हें साल 2018 में एनएसडी का चीफ बनाया गया था।

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री ने दी जानकारी
परेश रावल की नियुक्ति की जानकारी केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया पर दी है, उन्होने लिखा है, प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति भवन द्वारा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा, हार्दिक शुभकामनाएं।

Advertisement

सांसद भी रह चुके हैं
आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी बड़ोदरा और वाराणसी दो सीटों से चुनाव लड़े थे, दोनों ही सीटों पर उन्होने रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल किया था, जिसके बाद बड़ोदरा सीट छोड़ दिया था, बाद में उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट से परेश रावल को उम्मीदवार बनाया था, वो इस सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे।

Advertisement

बाद में कटा टिकट
हालांकि उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद फिर 2019 लोकसभा चुनाव में परेश रावल का टिकट कट गया, तब से ही कहा जा रहा था कि उन्हें पीएम मोदी कोई और जिम्मेदारी दे सकते हैं, अब उन्हें एनएसडी संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement