गेंदबाजों के ट्रेनिंग सेशन के बीच घुसे विराट कोहली, पिच पर करने लगे डांस, देखे वीडियो

आरसीबी के गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ अपने खिलाड़ियों के लिये मजेदार चैलेंज लेकर आये, इस सेशन में वो गेंदबाजों को सटीक यॉर्कर के लिये ट्रेन्ड करना चाहते थे।

New Delhi, Sep 13 : आईपीएल की सभी टीमें इस सीजन के लिये दुबई पहुंच चुकी है, कोरोना की वजह से इस साल आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं किया जा रहा है, टीमें क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद प्रैक्टिस शुरु कर चुकी है, आरसीबी की टीम कड़े सेशन के बाद शनिवार को मजेदार गेंदबाजी सेशन करती दिखी, इस सेशन में सिर्फ गेंदबाज ही नहीं बल्कि पूरी टीम हिस्सा ले रही थी, खासतौर पर कप्तान विराट कोहली काफी उत्साहित दिखे, और गेंदबाजों के साथ सेलिब्रेट करते भी नजर आये।

Advertisement

मजेदार गेंदबाजी सेशन
आरसीबी के गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ अपने खिलाड़ियों के लिये मजेदार चैलेंज लेकर आये, इस सेशन में वो गेंदबाजों को सटीक यॉर्कर के लिये ट्रेन्ड करना चाहते थे, हर गेंदबाज को 10 गेंद दी और तय किये टारगेट के अनुसार एक दो या पांच अंक दिये गये, आरसीबी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, हमारे गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ नये और मजेदार चैलेंज के साथ आये ताकि खिलाड़ियों के यॉर्कर को बेहतर कर सके, हम कह सकते हैं कि सभी गेंदबाज तेज निशानेबाज हैं।

Advertisement

बीच पिच पर नाचते दिखे विराट
इस वीडियो में जिस शख्स पर आपका सबसे ज्यादा ध्यान जाएगा, वो है कप्तान विराट कोहली, इस सेशन के दौरान विराट के साथ-साथ पूरी टीम पिच के पास बैठी नजर आई, ऐसे में विराट गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन के लिये चीयर कर रहे थे, वहीं गेंदबाजों के सही हिट पर कभी उनके साथ भांगड़ा करते दिखे, तो कभी उन पर कूदते नजर आये, बेशक उन्होने इस सेशन का पूरा फायदा उठाया, इस सेशन में नवदीप सैनी, चहल, वॉशिंगटन सुंदर के अलावा उमेश यादव जैसे गेंदबाज हिस्सा लेते दिखे।

Advertisement

गेंदबाजी कमजोर हिस्सा
आरसीबी टीम के लिये उनकी डेथ गेंदबाजी हमेशा ही कमजोर हिस्सा रहा है, टीम में बड़े-बड़े नामों के बावजूद अब तक खिताब नहीं जीत पाई है, Dale-Steyn-RCB कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इस बार आरसीबी की टीम काफी संतुलित है, और बिल्कुल वैसी ही है जैसी साल 2016 में थी, मालूम हो कि तब टीम फाइनल तक पहुंची थी।

Advertisement