IPL 2020- BCCI ने लगाया था प्रतिबंध, अब शाहरुख खान ने अपनी टीम में किया शामिल

केकेआर के सीईओ के अनुसार टीम और फैंस में उनकी भारी डिमांड है, लेकिन नियमों की वजह से बतौर खिलाड़ी उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता।

New Delhi, Sep 14 : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे इस सीजन में आईपीएल में खिलाड़ी नहीं बल्कि कोचिंग स्टाफ के तौर पर नजर आएंगे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस बात की पुष्टि की है, उनका कहना है कि तांबे में गजब की एनर्जी है, हाल ही में उन्होने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें नियमों का उल्लंघन करने की वजह से आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं दी।

Advertisement

फैंस में भारी डिमांड
केकेआर के सीईओ के अनुसार टीम और फैंस में उनकी भारी डिमांड है, लेकिन नियमों की वजह से बतौर खिलाड़ी उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता, लेकिन वो केकेआर के कोचिंग स्टाफ होंगे, ब्रेंडन मैक्कलम टीम के मुख्य कोच हैं, आपको बता दें कि पिछले हफ्ते खत्म हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग में प्रवीण तांबे ने जोरदार प्रदर्शन किया था, वो ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे, वैसे तो तांबे ने तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिये थे, लेकिन उन्होने गेंदबाजी बेहद किफायती की, सिर्फ 4 के इकॉनमी रेट से रन लुटाये, उनकी टीम में किसी की भी इतनी अच्छी इकॉनमी रेट नहीं रही।

Advertisement

कैसे फंस गये तांबे
प्रवीण तांबे को बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 में खेलने के लिये प्रतिबंधित किया हुआ है, 48 वर्षीय स्पिन गेंदबाज को केकेआर ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन शारजाह में हुई टी-10 लीग में हिस्सा लेने की वजह से बोर्ड ने उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया, दरअसल तांबे ने 2018 में संन्यास ले लिया था, जिसकी जानकारी उन्होने मुंबई क्रिकेट संघ को दी थी, इसके बाद वो शारजाह में टी-10 लीग खेले, हालांकि टूर्नामेंट के बाद उन्होने संन्यास से वापसी कर ली, फिर मुंबई लीग में हिस्सा लिया था।

Advertisement

क्या कहता है बीसीसीआई का नियम
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट से बिना संन्यास लिये किसी और देश के क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है, मालूम हो कि युवराज सिंह और सहवाग जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास के बाद विदेशी लीग में हिस्सा ले चुके हैं।