चौतरफा घिरीं जया बच्‍चन, ‘थाली’ वाले बयान पर अब शेखर सुमन ने किया पलटवार, रणवीर शौरी भी बरसे

चौतरफा घिरीं जया बच्‍चन, थाली वाले बयान पर अब शेखर सुमन ने किया पलटवार, रणवीर शौरी भी बरसे सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्‍याय की लड़ाई कहां से कहां पहुंच गई है । ड्रग मामले में अपने बयान से जया बच्‍चन अब चारों ओर से घिरती नजर आ रही हैं ।

New Delhi, Sep 18: बॉलीवुड और ड्रग विवाद अब और गहरा गया है । मामला रवि किशन द्वारा संसद में उठाया गया, जिसके बाद सांसद जया बच्‍चन ने राज्‍यसभा में इसका विरोध करते हुए तीखा बयान दिया । इस बयान के कई समर्थक हैं तो उससे कहीं ज्‍यादा इसे लेकर अपना विरोध जता रहे हैं । सुशांत की मौत से शुरू हुई नेपोटिजम की बहस ने अब ड्रग को लेकर बड़े खुलासे करने शुरू कर दिए हैं । अब एक्‍टर शेखर सुमन और रणवीर शौरी ने इसे लेकर बयान दिया है ।

Advertisement

शेखर सुमन ने ये कहा
न्‍यूज चैनल से बातचीत के दौरान शेखर सुमन ने कहा कि अब बॉलीवुड की थाली गंदी हो गई है और उसे साफ करने की जरूरत है । शेखर सुमन शुरुआत से ही इस केस में सुशांत की ओर से लड़ रहे हैं, न्‍याय की मांग कर रहे हैं । जया बच्‍चन ने ड्रग्‍स मामले में बॉलीवुड को निशाना बनाने वालों पर निशाना साधा था । उन्‍होंने कहा था कुछ लोग हैं जो जिस थाली में खा रहे हैं, उसी में छेद कर रहे हैं । है

Advertisement

रणवीर शौरी ने भी दिया करारा जवाब
वहीं अभिनेता रणवीर शौरी ने भी राज्यसभा सदस्य एवं अभिनेत्री जया बच्चन के ‘‘थाली में छेद करने’’ वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि फिल्मी जगत में बाहर से आए उनके जैसे लोगों को किसी ने थाली में सजा कर काम नहीं दिया और उन्होंने इसके बिना ही सफलता हासिल की है । शौरी ने ट्वीट किया, ‘‘ वे अपने बच्चों के लिए थालियां सजाते हैं, जबकि हम जैसे लोगों को टुकड़े फेंके जाते हैं । हम अपना खाने का डिब्बा खुद पैक करके काम पर जाते हैं । हमें किसी ने कुछ नहीं दिया है । हमारे पास जो है, वह ये लोग हमसे नहीं ले सकते । यदि उनका बस चलता तो वे यह भी अपने बच्चों को दे देते।’’

Advertisement

जया बच्चन का बयान
मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान जया बच्‍चन ने कहा था कि – ‘‘जिन लोगों ने इस उद्योग में नाम कमाया, उन्होंने इसे गटर कहा है । मैं jaya raviइससे पूरी तरह असहमत हूं… मुझे वाकई बड़ा खराब लगा और शर्मिंदगी महसूस हुई, जब कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो इसी उद्योग से आते हैं, ने यह बात कही । मैं नाम नहीं ले रही। यह शर्मनाक है।’’ जया बच्चन ने कहा- ‘‘ जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं । गलत बात है।’’