सुशांत केस- एक और ड्रग पैडलर एनसीबी के शिकंजे में, शौविक और दूसरे सितारों की बढेगी मुश्किलें

शौविक चक्रवर्ती की नई व्हाट्सएप्प चैट सामने आई है, जिसमें उन्होने ड्रग पैडलर अनुज केसवानी से बात की है।

New Delhi, Sep 18 : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का केस हर रोज नये ट्विस्ट और टर्न्स ले रहा है, नये-नये खुलासे हो रहे हैं, इस समय रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं, इसके साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कुछ ड्रग पेडलर्स को भी गिरफ्तार किया है, स्पेशल मुंबई कोर्ट रिया और उनके भाई की अर्जी पहले ही खारिज कर चुकी है, अब खबर आ रही है कि दोनों ही अब जमानत के लिये हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे, हाल ही में रिया ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम ड्रग्स लेन-देन में लिया था।

Advertisement

नया खुलासा
टाइम्स नाऊ के रिपोर्ट के मुताबिक शौविक चक्रवर्ती की नई व्हाट्सएप्प चैट सामने आई है, जिसमें उन्होने ड्रग पैडलर अनुज केसवानी से बात की है, चैट्स के मुताबिक शौविक ड्रग्स की लेनदेन में शामिल थे, ये चैट 18 मई 2020 की है, बात की शुरुआत होती है, जब शौविक अनुज केसवानी को एक ड्रग की तस्वीर भेजते हैं, और पूछते हैं कि इस ड्रग का साइज कितना है, इसके बाद इस चैट में शौविक और अनुज डेट्स को लेकर बात करते हैं और माल की सप्लाई के लिये समय तय करते हैं।

Advertisement

कोर्ट का रुख
मालूम हो कि ड्रग्स एंगल में अपना नाम सामने आने के बाद एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर आज सुनवाई हुई, Rakul Preet कोर्ट ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की उस याचिका पर गुरुवार को केन्द्र सरकार से जवाब मांगा, जिसमें उन्होने रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में उन्हें जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्टों पर रोक लगाने की मांग की है, जज नवीन चावला ने एक्ट्रेस की याचिका पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, प्रसार भारती, तथा भारतीय प्रेस परिषद को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है।

Advertisement

15 को फैसला
कोर्ट ने अधिकारियों से कहा कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का याचिका को अभिवेदन मानें, और सुनवाई की अगली तारीख 15 अक्टूबर को पहले इस पर फैसला लें, हाई कोर्ट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि रिया से जुड़े मामले में एक्ट्रेस रकुलप्रीत से संबंधित खबरों में मीडिया संयम बरतेगा, उसने उम्मीद जताई है कि याचिकाकर्ता से संबंधित खबरें बनाते समय मीडिया संस्थान उन खबरों पर संयम बरतेंगे।