अंबाती रायडू ने 17 महीने बाद भारतीय चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब, CSK ने लिखी बड़ी बात

15 अप्रैल 2019, ये वो तारीख है, जब आईसीसी विश्वकप के लिये भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, इसमें अंबाती रायडू का नाम शामिल नहीं था।

New Delhi, Sep 20 : आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया, चेन्नई की जीत के हीरो अंबाती रायडू रहे, जिन्होने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली, अंबाती ने अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाये, अंबाती के लिये ये पारी बेहद खास है, क्योंकि उन्होने इसके जरिये टीम इंडिया के उन चयनकर्ताओं को जवाब दिया है, जिन्होने उन्हें 17 महीने पहले आईसीसी विश्वकप 2019 टीम में नहीं चुना था।

Advertisement

चयनकर्ताओं को जवाब
15 अप्रैल 2019, ये वो तारीख है, जब आईसीसी विश्वकप के लिये भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, इसमें अंबाती रायडू का नाम शामिल नहीं था, कई क्रिकेट विश्लेषक इस बात से हैरान रह गये, क्योंकि पिछले दो साल से नंबर चार पर अंबाती खेल रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा नहीं जताया, सलेक्टर्स ने गैर अनुभवी विजय शंकर को टीम में मौका दिया, इतना ही नहीं विजय शंकर के चोटिल होने पर ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुला लिया गया, लेकिन रायडू को फिर से नजरअंदाज किया गया।

Advertisement

फैसले की निंदा
टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के इस फैसले की निंदा हुई, लेकिन उन्होने अपने फैसले को सही बताया, हालांकि अब 17 महीने बाद अंबाती रायडू ने अपने बल्ले से उन सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है, रायडू की इस पारी के बाद सीएसके ने उन्हें सलाम करते हुए बाहुबली बताया है, चेन्नई ने ट्वीट कर लिखा है लौट आया बाहुबली।

Advertisement

गजब की पारी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंबाती रायडू ने सीएसके की पारी को मुश्किल समय में संभाला, पहले दो ओवर में ही वॉटसन और मुरली विजय पवेलियन लौट चुके थे, इसके बाद रायडू ने आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करते हुए बुमराह को अटैक किया, उन्होने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, खास बात ये है कि उन्होने फाफ डुप्लेसी के साथ 114 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की, दोनों बल्लेबाजों की यही साझेदारी मुंबई पर भारी पड़ गई।

Advertisement