धोनी ने आईपीएल 2020 के पहले ही मुकाबले में लगाया ‘शतक’, बनाया विश्व रिकॉर्ड

आईपीएल 2020 के पहले ही मुकाबले में धोनी ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है, 39 वर्षीय माही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

New Delhi, Sep 20 : आईपीएल 13वें सीजन का पहला मुकाबला कई मायनों में बेहद खास था, कोरोना संक्रमण के बावजूद इतने बड़े टूर्नामेंट का आगाज अपने आप में ही एक बड़ी बात है, साथ ही ये मुकाबले धोनी के फैंस के लिये बेहद स्पेशल रहा, दरअसल माही 437 दिनों के बाद क्रिकेट मैदान पर उतरे, आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल के बाद धोनी ने आईपीएल 2020 में वापसी की है, खास बात ये है कि धोनी ने वापसी के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

धोनी ने लगाया शतक
महेन्द्र सिंह धोनी ने मैदान पर वापसी के साथ ही अपना शतक भी पूरा कर लिया है, धोनी का ये शतक बल्ले से नहीं बल्कि विकेट के पीछे पूरा हुआ है, धोनी ने आईपीएल में 100 कैच लपकने का कारनामा अपने नाम किया है, माही ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दो कैच लपके, इस मुकाबले से पहले उनके नाम 98 कैच थे।

Advertisement

पंड्या का शानदार कैच
मुकाबले के दौरान माही ने पहले क्रुणाल पंड्या का ड्राइव लगाते हुए गजब कैच लपका, फिर कीरोन पोलार्ड का कैच पकड़ते ही उनके नाम 100 आईपीएल कैच पूरा हो गया, dhoni csk41 इस मैच में दो कैच लपकने के साथ ही धोनी ने टी-20 में 250 शिकार भी पूरे कर लिये हैं, वो टी-20 में ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते विकेटकीपर हैं।

Advertisement

फिर दिखा धोनी का जलवा
आईपीएल 2020 के पहले ही मुकाबले में धोनी ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है, 39 वर्षीय माही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी फिटनेस अभी भी युवा खिलाड़ियों को टक्कर देती दिख रही है, धोनी के कंधे और हाथ पहले से काफी मजबूत दिखे, माही ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान काफी काफी समय वर्कआउट में दिया है, धोनी ने बतौर कप्तान तथा विकेटकीपर भी अपनी टॉप फॉर्म दिखाई है, धोनी ने मैच के दौरान कई ऐसे फील्डिंग मूव्स किये, जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को विकेट गंवाने पड़े, साफ है कि धोनी ने 437 दिन पहले जहां क्रिकेट छोड़ा था, वहीं से आगाज किया है, सच में ये विकेटकीपर कप्तान कमाल का है।