आसमान में था विमान, एकाएक बंद हो गया इंजन, फिर रतन टाटा ने ऐसे बचाई थी सबकी जान

रतन टाटा के मुताबिक इसके बाद सभी प्लेन उड़ाने लगे, सब बेहद खुश थे, इसी बीच उनके विमान का इंजन खराब हो गया।

New Delhi, Sep 28 : देश के बड़े कारोबारियों में गिने जाने वाले और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से हैं, इन किस्सों को वो खुद दुनिया को बताते हैं, ऐसा ही एक किस्सा उन्होने हाल ही में एक चैनल के शो में बताया है, उनके मुताबिक जब वो 17 साल के थे, तो एक विमान में थे, जो कि क्रैश होते-होते बचा था, उन्होने बताया कि कैसे उन्होने प्लेन को क्रैश होने से बचाया और मौत को मात दी।

Advertisement

खुद सुनाया किस्सा
रतन टाटा के मुताबिक 17 साल की उम्र में वो कॉलेज में थे, तब विमान उड़ाने के लिये पायलट लाइसेंस लेने के लिये वैध उम्र माना जाता था, उन्होने बताया कि उस समय उनके लिये ये मुमकिन नहीं था, वह प्लेन उड़ाने की प्रैक्टिस के लिये हर बार विमान को किराये पर ले सकें, ऐसे में उन्होने अपने दोस्तों से बात की, वो भी प्लेन उड़ाना सीख रहे थे, रतन टाटा ने उनसे कहा कि अगर तुम लोगों को विमान उड़ाना है, तो आओ चलें, किराये का कुछ हिस्सा मैं आपको दे दूंगा, वह हमेशा इस तरह की मदद के लिये तैयार रहते हैं।

Advertisement

इंजन खराब हो गया
रतन टाटा के मुताबिक इसके बाद सभी प्लेन उड़ाने लगे, सब बेहद खुश थे, इसी बीच उनके विमान का इंजन खराब हो गया, इससे पहले विमान तेजी से हिला भी था, जिससे सभी लोग परेशान हो गये थे, कोई कुछ भी नहीं बोल रहा था, कुछ देर बाद विमान क्रैश हो जाता।

Advertisement

बच गई जान
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ने ऐसे हालात में ये सोचना शुरु किया, कि कैसे विमान को सुरक्षित नीचे उतारा जाए, कुछ ही देर में वो प्लेन को सुरक्षित धरती पर उतारने में सफल रहे, उनका कहना है कि इंसान को मुश्किल दौर में शांति और संयम से काम लेना चाहिये।