दिनेश कार्तिक के लिये ‘खतरा’ बन रहे शुभमन गिल, दिग्गज कप्तान ने की बड़ी मांग

शुभमन गिल 2018 अंडर 19 विश्वकप में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, इसके बाद उन्होने 2019 में हुए आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था।

New Delhi, Sep 28 : आईपीएल 13 के 8वें मुकाबले में फैंस को एक युवा बल्लेबाज से बेहतरीन पारी देखने को मिली, जी हां, बात हो रही है केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की, जिन्हें टीम इंडिया का भविष्य कहा जा रहा है, इस युवा बल्लेबाज ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, गिल ने आईपीएल में अपना पांचवां अर्धशतक लगाते हुए ये दिखाया कि उनके अंदर कितना संयम और परिपक्वता है, गिल की इस पारी ने कई दिग्गजों का दिल जीत लिया, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने तो उन्हें केकेआर का कप्तान बनाने की ही मांग कर डाली।

Advertisement

शुभमन गिल केकेआर के कप्तान?
केकेआर के लिये जीत के बाद आईपीएल में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन गिल की पारी देखकर बेहद प्रभावित हुए, उन्होने इस युवा बल्लेबाज को भविष्य का सुपरस्टार बताया, साथ ही उन्होने कहा कि शुभमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान होना चाहिये, केविन पीटरसन ने शुभमन गिल को टैग कर ट्वीट किया, शुभमन को केकेआर का कप्तान होना चाहिये। वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शुभमन गिल भविष्य में इस टीम की कमान संभाल सकते हैं, हो सकता है कि ये कप्तान के तौर पर दिनेश कार्तिक का आखिरी टूर्नामेंट हो, कार्तिक की कप्तानी केकेआर के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।

Advertisement

शुभमन हैं शानदार बल्लेबाज
आपको बता दें कि शुभमन गिल 2018 अंडर 19 विश्वकप में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, इसके बाद उन्होने 2019 में हुए आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था, अब तक शुभमन आईपीएल में 29 मैचों में 36 के औसत से 576 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है।

Advertisement

टीम इंडिया में नहीं मिल रहा ठीक से मौका
शुभमन गिल की गिनती भले ही प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में हो रही है, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में ठीक से मौका नहीं मिल पा रहा है, गिल ने अब तक दो वनडे मैच खेले हैं, वो हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया, जिसके बाद युवराज सिंह ने भारतीय टीम की सलेक्शन पॉलिसी पर ही सवाल खड़े कर दिये, वैसे शुभमन अगर आईपीएल में रनों का अंबार लगाते हैं, तो टीम इंडिया में उन्हें आने से कोई नहीं रोक पाएगा।

https://twitter.com/KP24/status/1309902154711232513

Advertisement