Bihar Election- तेजस्वी यादव ने उपेन्द्र कुशवाहा को दिया बड़ा झटका, चुनाव से पहले चढा सियासी पारा!

उपेन्द्र कुशवाहा सोमवार को दिल्ली से पटना लौट आये, उन्होने पार्टी के प्रमुख साथियों के साथ चुनाव अभियान पर चर्चा की, उन्होने राजग के साथ जाने के सवाल पर कहा कि ये सब पोर्ट मीडिया का खेल है।

New Delhi, Sep 29 : महागठबंधन में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़े करके वहां से निकले रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को राजद ने जोरदार झटका दिया है, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने राजद ज्वाइन कर लिया है, तेजस्वी यादव ने खुद भूदेव चौधरी को अपनी पार्टी में शामिल कराया, ये उस समय हुआ, जब कुशवाहा नये सिरे से अपने ठिकाने को लेकर मंथन कर रहे थे, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी महागठबंधन से अलग हो चुकी है, वर्तमान में कुशवाहा दिल्ली में एनडीए के साथ गठबंधन की राह तलाश रहे हैं, साथ ही बिहार में बने तीसरे मोर्चे में भी उनके शामिल होने की चर्चा जोरो पर है।

Advertisement

पार्टी छोड़ने का फैसला
आपको बता दें कि भूदेव चौधरी को रालोसपा ने पिछले साल 2019 अक्टूबर में ही पार्टी की प्रदेश इकाई की कमान सौंपी थी, तेजस्वी यादव ने खुद अपने आवास पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में भूदेव चौधरी को राजद की सदस्यता दिलाई, ये उपेन्द्र कुशवाहा के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।

Advertisement

एनडीए में शामिल होने की बात को अफवाह कहा
उपेन्द्र कुशवाहा सोमवार को दिल्ली से पटना लौट आये, उन्होने पार्टी के प्रमुख साथियों के साथ चुनाव अभियान पर चर्चा की, उन्होने राजग के साथ जाने के सवाल पर कहा कि ये सब पोर्ट मीडिया का खेल है, जो किसी को कहीं भी शामिल करा देते हैं, उनका राजग के साथ जाने का कोई इरादा नहीं है, वैसे दो दिनों के अंगर हम अपना स्टैंड क्लियर कर देंगे। कुशवाहा ने इसके साथ ही कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी के राजद में जाने की कवायद पहले से चल रही थी, वैसे भी चुनाव के समय हर दल में ऐसे नेता होते हैं, जो अपने लिये ठौर-ठिकाने बदलते रहते हैं, भूदेव चौधरी के रालोसपा छोड़ने से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, कांग्रेस द्वारा रालोसपा को महागठबंधन में बनाये रखने की कोशिश पर कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी विपक्षी एकजुटता की प्रबल पक्षधर है।

Advertisement

तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल
रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि अगर राजद अपने नेतृत्व को बदल देता है, तो हमारी पार्टी महागठबंधन में शामिल हो जाएगी, हम अपने लोगों को महागठबंधन में शामिल होने के लिये मना लेंगे, वो पार्टी पदाधिकारियों की आपात बैठक को संबोधित कर रहे थे, बैठक में उन्हें गठबंधन के जरिये या स्वतंत्र रुप से चुनाव लड़ने के बारे में फैसला लेने के लिये अधिकृत किया गया है। कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में सीटों की संख्या का मामला नहीं है, हम सीटों की संख्या पर समझौता कर सकते हैं, लेकिन राज्य की जनता बदलाव चाहती है, जनता की भी यही राय है वैकल्पिक नेतृत्व ऐसा हो, जो नीतीश कुमार के सामने टिक सके, हम पहले भी कह चुके हैं कि राजद का मौजूदा नेतृत्व तेजस्वी यादव नीतीश के सामने नहीं टिक पाएंगे।