शारजाह में वो हो रहा है जो आईपीएल में कभी नहीं हुआ, बन रहे हैं महारिकॉर्ड!

छोटा स्टेडियम होने की वजह से दुबई और अबुधाबी के मुकाबले इस स्टेडियम में जमकर छक्कों की बरसात हो रही है।

New Delhi, Oct 05 : कभी वसीम अकरम और वकार युनुस की ना खेली जाने वाले यॉर्कर गेंदों के लिये याद किया जाने वाला शारजाह स्टेडियम आईपीएल में गेंदबाजों के लिये बुरा सपना बन गया है, इस आईपीएल में शारजाह में हुए सिर्फ 4 मुकाबलों में कई रिकॉर्ड लिख डाले हैं, अब तक आईपीएल में एक स्टेडियम में दो सौ या उसके ज्यादा लगातार 7 पारियों में खेलने का कारनामा कभी नहीं हुआ, शारजाह के पहले चारप मैचों की साच पारियों में 200 या उससे ज्यादा के स्कोर बने हैं।

Advertisement

हर 8वीं गेंद पर छक्का
छोटा स्टेडियम होने की वजह से दुबई और अबुधाबी के मुकाबले इस स्टेडियम में जमकर छक्कों की बरसात हो रही है, cricket news3 अबु धाबी और दुबई के मुकाबले कम मैच होने के बावजूद इस स्टेडियम ने अपने चौथे ही मैच में छक्कों का शतक पूरा कर लिया, उस स्टेडियम में अब तक 111 छक्के लग चुके हैं, हर आठवीं गेंद पर छक्का लगा है, वहीं सीएसके और किंग्स इलेवन के मुकाबले से पहले दुबई में हुए सात में 81 और अबुधाबी में हुए 6 मुकाबलों में 66 छक्के ही पड़े हैं, दुबई में हर 20वीं और अबुधाबी में हर 22वीं गेंद पर छक्का पड़ा है।

Advertisement

8 पारियों में बने 1685 रन
इतना ही नहीं अबुधाबी में अब तक एक भी दो सौ का स्कोर नहीं बना है, यहां 6 मैचों की 12 पारियों में 1911 रन ही बने हैं, वहीं शारजाह में अब तक 8 पारियों में 1685 रन बनाये जा चुके हैं, दुबई में सीएसके और किंग्स इलेवन का मुकाबला होने से पहले तक 7 मैचों में 14 पारियों में 2275 रन बने हैं।

Advertisement

सबसे ज्यादा स्कोर के पीछा का बना था रिकॉर्ड
इस मैदान पर आईपीए इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का पीछा किये जाने का रिकॉर्ड भी बन चुका है, राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के 223 रनों के बड़े स्कोर को 6 विकेट पर 226 रन बनाते हुए हासिल कर लिये था, संजू सैमसन इसी मैदान पर दो मैचों में 16 छक्के लगा चुके हैं।