IPL 2020- टूटते-टूटते बचा आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बल्लेबाज ने मचा दी थी खलबली

आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है, राहुल ने 2018 में सिर्फ 14 गेंदों में ये कारनामा किया था।

New Delhi, oct 09 : आईपीएल में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा, सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन को 69 रनों से हराया, कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ पारियां खेली, वॉर्नर ने 52 और बेयरस्टो ने 97 रन बनाये, हालांकि हार के बावजूद हर तरफ पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन की चर्चा है, उनकी पारी ने मैदान पर रनों की सुनामी ला दी, उनकी बल्लेबाजी देख सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस कुछ समय के लिये डर गये, लगा कि पूरन अकेले ही मैच का पासा पलट देंगे, हालांकि वो अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके, पूरन सिर्फ 17 गेंदों में पचासा लगाकर आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया।

Advertisement

टूटते-टूटते बचा रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है, राहुल ने 2018 में सिर्फ 14 गेंदों में ये कारनामा किया था, दूसरे नंबर पर युसूफ पठान और सुनील नरेन हैं, जिन्होने 15 गेंदों पर पचासा लगाया है, Mayank Rahul1 इसके बाद 8 बल्लेबाजों ने अब तक 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई है, जिसमें अब पूरन का भी नाम शामिल हो गया है, ये मौजूद सीजन में सबसे तेज हाफ सेंचुरी है, इससे पहले राजस्थान के संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ शारजाह के मैदान पर 19 गेंद में 50 रन पूरे किये थे।

Advertisement

पूरन की ताबड़तोड़ पारी
5वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आये पूरन ने चौके के साथ अपना खाता खोला, 6ठें ओवर में उन्होने नटराजन की गेंद पर करारा छक्का लगाया, सातवें ओवर में पूरन ने दो लगातार गेंदों पर छक्के लगाये, इसी ओवर में राहुल आउट हो गये, लेकिन पूरन का हमला जारी रहा, 9वां ओवर फेंकने आये अब्दुल समद के ओवर में पूरन ने ताबड़तोड़ 28 रन ठोंके, समद की पहली ही गेंद पर पूरन ने छक्का लगाया, दूसरी गेंद पर पूरन ने चौका जड़ा, इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाये, इन छक्कों की लंबाई 100 मीटर से भी ज्यादा थी।

Advertisement

5 चौके और 7 छक्के
एक छोर से पंजाब के लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरी ओर से पूरन लगातार रन बना रहे थे, सिर्फ 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाने वाले पूरन ने सिर्फ 37 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले, यानी सिर्फ बाउंड्री से उन्होने 62 रन बनाये, जबकि सिर्फ 15 रन उन्होने दौड़ कर पूरे किये, भले ही इस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पूरन की इस पारी की धमक लंबे समय तक बरकरार रहेगी।