5 हार के बाद फंस गये महेन्द्र सिंह धोनी, एक खिलाड़ी की वजह से विनिंग कॉम्बिनेशन बिगड़ा!

बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर मोर्चे पर धोनी की टीम इस सीजन दबाव में दिख रही है, टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह नहीं खेल रहे हैं।

New Delhi, Oct 11 : चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये इस आईपीएल में हार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार को धोनी की टीम एक बार फिर हारी, आरसीबी यानी विराट कोहली की टीम ने सीएसके को 37 रनों से हराया, मौजूदा टूर्नामेंट में धोनी की टीम की ये पांचवीं हार थी, ऐसे में अब माही की टीम फंसती दिख रही है, लगातार हार से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें तेजी से खत्म होती जा रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या धोनी से इस बार खिताबी जीत की उम्मीद की जा सकती है, या फिर अब चेन्नई के हाथ से ट्रॉफी निकल चुकी है।

Advertisement

अंक तालिका में चेन्नई
टूर्नामेंट के पहले 2 हफ्ते तक अंकतालिका में धोनी की टीम आखिरी नंबर पर थी, लेकिन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत ने धोनी की टीम को आखिरी पायदान से थोड़ा ऊपर ला दिया, फिलहाल माही की टीम अंक तालिका में 6ठें स्थान पर है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सीएसके की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिये पहले चार में आ सकती है।

Advertisement

आसान नहीं आगे का सफर
8 टीमों के इस टूर्नामेंट में हर टीम को 14-14 मुकाबले खेलने हैं, यानी हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी, चेन्नई सुपरकिंग्स आधा सफर पूरा कर चुकी है, csk2 7 मैच में सिर्फ 2 जीत, ऐसे में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है, धोनी की टीम को अभी सात मैच और खेलने हैं, आखिरी चार में पहुंचने के लिये धोनी को कम से कम 6 मैच और जीतने होंगे, ये नामुमकिन नहीं लेकिन चुनौतियों से भरा जरुर होगा।

Advertisement

कहां फंस गये धोनी
बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर मोर्चे पर धोनी की टीम इस सीजन दबाव में दिख रही है, टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह नहीं खेल रहे हैं, csk dhoni ऐसे में धोनी अब तक विनिंग कॉम्बिनेशन तैयार नहीं कर सके हैं, बल्लेबाज विकेट रहते हुए भी रनों की रफ्तार को नहीं बढा पा रहे हैं, लिहाजा आखिरी लम्हों में धोनी की टीम फंस रही है।