किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबले में विवादों में फंसा केकेआर का ये क्रिकेटर, लग सकता है पाबंदी!

साल 2015 में सुनील नरेन ने अपने गेंदबाजी एक्शन में थोड़े बदलाव किये थे, इसके बाद आईपीएल के 2015 सीजन में ही नरेन को फिर से वॉर्निंग मिली।

New Delhi, Oct 11 : कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज क्रिकेटर सुनील नरेन एक बार फिर से विवादों में फंसते दिख रहे हैं, अंपायर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर संदेह जताया है, शिकायत मिलने के बाद अब नरेन को वॉर्निग लिस्ट में डाल दिया गया है, यानी अगर फिर से उनकी गेंदबाजी एक्शन को लेकर कोई शिकायत आती है, तो फिर उन्हें आईपीएल में गेंदबाजी करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है, इसके बाद बीसीसीआई कमेटी की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही नरेन को गेंदबाजी करने की इजाजत दी जाएगी।

Advertisement

कब की गई शिकायत?
सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान जताया गया, इस मैच में केकेआर की जीत में नरेन ने अहम भूमिका निभाई थी, उन्होने 18वें और 20वें ओवर में गेंदबाजी की थी, केकेआर को इस मैच में दो रनों से रोमांचक जीत मिला, नरेन ने 28 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिये, मौजूदा आईपीएल में नरेन ने अब तक सिर्फ 5 विकेट अपने नाम किये हैं।

Advertisement

विवादों में गेंदबाजी एक्शन
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह जताया गया हो, इससे पहले नवंबर 2015 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में नरेन का एक्शन विवादों में आया था, इसके पहले 2014 के चैपियंस लीग में भी नरेन को दो बार गलत बॉलिंग एक्शन के लिये वॉर्निंग मिली थी, इसके चलते नरेन सीएसके के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेल पाये थे, सुनील नरेन साल 2012 से लगातार केकेआर के लिये केल रहे हैं, पहली बार टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में उन्होने महत्वपूर्ण रोल निभाया था, साल 2012 आईपीएल में उन्होने 24 विकेट हासिल किये थे।

Advertisement

लगातार मिली है वॉर्निंग
साल 2015 में सुनील नरेन ने अपने गेंदबाजी एक्शन में थोड़े बदलाव किये थे, इसके बाद आईपीएल के 2015 सीजन में ही नरेन को फिर से वॉर्निंग मिली, बाद में उनके ऑफ स्पिन फेंकने पर पाबंदी लगा दी गई थी, इसके अलावा 2018 में भी पाक सुपर लीग में नरेन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर विवाद हुआ था।