लाइमलाइट से दूर रहते हैं नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत, पिता से 4 गुनी ज्यादा संपत्ति के मालिक

अपनी चल संपत्ति के तौर पर नीतीश कुमार ने 16.23 लाख का ब्यौरा दिया है, जबकि दिल्ली में उनका 1000 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट भी है।

New Delhi, Oct 13 : राजनीति में परिवारवाद तथा वंशवाद जैसे शब्द तो बरसों से चले आ रहे हैं, बिहार में चुनाव का समय निकट आ चुका है, ऐसे में लोगों की आंखें पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे तेजस्वी के साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पर टिकी हुई है, वहीं कई लोग इस बात को जानने को लेकर भी उत्सुक हैं कि वर्तमान सीएम नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार राजनीति में कब कदम रखेंगे, आपको बता दें कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं हैं, निशांत कहते हैं कि उन्होने अपना पूरा जीवन अध्यात्म को समर्पित कर दिया है, आइये जानते हैं उनसे जुड़ी बातें

Advertisement

राजनीति में नहीं है दिलचस्पी
बीआईटी मेसरा से पासआउट पेशे से इंजीनियर निशांत कुमार का झुकाव शुरुआत से ही अध्यात्म की ओर ज्यादा था, एक इंटरव्यू में उन्होने बताया था कि उन्हें ना तो राजनीति में दिलचस्पी है और ना ही इससे जुड़ी अधिक जानकारी उनके पास है, यही कारण है, कि वो पॉलिटिक्स और मीडिया दोनों से ही दूर रहते हैं।

Advertisement

पिता से 4 गुना ज्यादा संपत्ति
सरकारी वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की कुल चल अचल संपत्ति करीब 56.23 लाख रुपये है, वहीं उनके बेटे की संपत्ति उनसे करीब चार गुना ज्यादा है, हालांकि स्वास्थ्य कारणों की वजह से निशांत अपने पिता पर ही निर्भर करते हैं।

Advertisement

कितनी है कुल संपत्ति
अपनी चल संपत्ति के तौर पर नीतीश कुमार ने 16.23 लाख का ब्यौरा दिया है, जबकि दिल्ली में उनका 1000 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट भी है, इस फ्लैट की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जाती है, वहीं उनके बेटे निशांत की कुल संपत्ति 2.43 करोड़ रुपये है, चल संपत्ति में उनके पास करीब 1.18 करोड़ है, जबकि अचल संपत्ति 1.25 करोड़ की है, इसके अलावा नीतीश कुमार तथा उनकी स्वर्गीय पत्नी की संपत्ति पर भी निशांत का ही हक है, मालूम हो कि नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा एक शिक्षिका थी, जिनका 2007 में स्वर्गवास हो गया था।