चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार के लिये मांगे वोट, कहा छोटी बहन की मदद करें

चिराग ने ट्वीट कर श्रेयसी को जीत दिलाने की अपील की है, लेकिन इस ट्वीट में भी उन्होने सीएम नीतीश कुमार की जदयू पर हमला बोलना नहीं भूला है।

New Delhi, Oct 18 : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव प्रचार के साथ ही विरोधियों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, बात एनडीए की करें, तो जदयू के निशाने पर चिराग और लोजपा के निशाने पर नीतीश कुमार हैं, लेकिन बीजेपी के लिये चिराग ना केवल अपनी दोस्ती दिखा रहे हैं, बल्कि उनके प्रत्याशियों के लिये वोट भी मांग रहे हैं, चिराग पासवान जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं, इस चुनाव में उनके संसदीय क्षेत्र जमुई विधानसभा की सीट बीजेपी के खाते में गई है, यहां से उम्मीदवार श्रेयसी सिंह है, जो नेशनल शूटर है और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं, चिराग ने खुलकर उनका समर्थन किया है।

Advertisement

जीत दिलाने की अपील
ऐसे समय में जब चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, अपने प्रत्याशियों के लिये वर्चुअल कैंपेनिंग कर रहे हैं, चिराग ने ट्वीट कर श्रेयसी को जीत दिलाने की अपील की है, लेकिन इस ट्वीट में भी उन्होने सीएम नीतीश कुमार की जदयू पर हमला बोलना नहीं भूला है, चिराग ने लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है, कि इस चुनाव में श्रेयसी सिंह की मदद करें।

Advertisement

क्या लिखा चिराग ने
शनिवार देर शाम इस ट्वीट में लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा, जमुई विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयसी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं, लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि Chirag Paswan 3 श्रेयसी की मदद करें, बीजेपी प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिलकर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे, जदयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों को लाठी खाने पर मजबूर करेगा।

Advertisement

नेशनल शूटर
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में श्रेयसी सिंह जो कि नेशनल शूटर है, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं, अपना किस्मत आजमी रही हैं, shreyasi singh उनकी मां और पिता दोनों सांसद रह चुके हैं, लेकिन उनके लिये बतौर राजनेता ये पहला चुनाव है, श्रेयसी ने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ग्रहन की है, श्रेयसी की मां पुतुल देवी बांका से सांसद रही हैं, तो पिता दिग्विजय सिंह बिहार के दिग्गज नेता रहे हैं, वो वाजपेयी सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रहे थे।

Advertisement