बिहार में चढा सियासी पारा, तेजस्वी की चौखट पर पहुंचे लोजपा प्रदेश अध्यक्ष

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है, पहले चरण की वोटिंग इसी महीने के अंतिम सप्ताह में होनी है।

New Delhi, Oct 20 : एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहे लोजपा का बिहार चुनाव में भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, इस बीच लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज पूर्व सीएम तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, इस दौरान उन्होने राजद सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की, हालांकि इस मुलाकात को राजनीति से जोड़करक ना देखने की बात उन्होने कही, प्रिंस राज ने कहा कि वो दिवंगत रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने को लेकर न्योता देने राबड़ी आवास पर आये थे।

Advertisement

विधानसभा चुनाव
मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है, पहले चरण की वोटिंग इसी महीने के अंतिम सप्ताह में होनी है, ऐसे में राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले लोजपा और राजद के नेताओं की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज का कहना है कि राबड़ी परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं, इस मुलाकात को राजनीतिक रुप से ना देखा जाए।

Advertisement

इसी महीने निधन
केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का इसी महीने 8 तारीख को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, 74 वर्षीय रामविलास के हर्ट का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद अब पासवान का श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा है, इसके लिये ही राबड़ी आवास पर प्रिंस राज पहुंचे थे।

Advertisement

चिराग ने मोदी समेत इन नेताओं को भेजा न्योता
लोजपा के संस्थापक तथा मोदी कैबिनेट का हिस्सा रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म की तैयारियां जोरों पर है, पासवान के बेटे चिराग ने अपने पिता के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिये देशभऱ के नेताओं को न्योता भेजने का काम शुरु कर दिया है, 20 अक्टूबर को पटना में देशभर से नेता तथा पासवान के चाहने वाले जुटेंगे, लोजपा नेताओं का कहना है कि श्राद्धकर्म में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह तथा नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और सांसद को न्योता भेजा गया है।