बीजेपी बार-बार क्यों कह रही नीतीश ही होंगे अगले सीएम? ये है इनसाइड स्टोरी

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार और जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, उन्होने खुद को बीजेपी के शीर्ष नेता और पीएम मोदी का हनुमान बताया।

New Delhi, Oct 20 : बिहार चुनाव में मतदान के पहले चरण के लिये सिर्फ 8 दिन बचे हैं, इस बीच बीजेपी एकाएक ये संदेश देने में जुट गई है, कि कोई और नहीं बल्कि सिर्फ नीतीश कुमार ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर पूर्व अध्यक्ष अमित शाह तक राज्य ईकाई के सुशील मोदी, पार्टी प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी बीते एक हफ्ते से यही कह रहे हैं, कि बीजेपी और जदयू में कौन ज्यादा सीटें हासिल करेगा, इसका कोई मतलब नहीं है, ये पक्का है कि एनडीए के जीतने पर नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

Advertisement

किंतु परंतु नहीं
सुशील मोदी ने 16 अक्टूबर को कहा था कि नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे, भले ही बीजेपी और जदयू के बीच ज्यादा सीटें किसी को मिले, 17 अक्टूबर को एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए अमित शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार अगले सीएम होंगे, इसमें लेकिन किंतु परंतु नहीं है, उसी दिन पार्टी के बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने एक ट्वीट में कहा भाजपा बहुत स्पष्ट है, लोजपा हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है, हम चिराग पासवान को बताना चाहते हैं कि उन्हें भ्रम नहीं पालना चाहिये, बीजेपी-जदयू चुनाव लड़ रहे हैं, नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री होंगे।

Advertisement

नीतीश के खिलाफ अभियान, मोदी के हनुमान
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार और जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, उन्होने खुद को बीजेपी के शीर्ष नेता और पीएम मोदी का हनुमान बताया, Chirag Modi लेकिन बीजेपी की ओर से लगातार आ रहे स्पष्टीकरण अपने गठबंधन के साथी को दिलासा देने तथा पार्टी कैडर के बीच जमीनी स्तर पर किसी भी तरह के कंफ्यूजन को दूर करने का प्रयास है।

Advertisement

भ्रम दूर करने की कोशिश
बीजेपी के दृष्टिकोण से चिराग पासवान द्वारा तैयार किये गये भ्रम को दूर करना जरुरी थी, भ्रम सिर्फ जदयू के वोटों के लिये एक संभावित खतरा नहीं है, Nitish kumar बल्कि इससे राजद के उम्मीदवारों को भी फायदा मिलने की उम्मीद है, कई बीजेपी मतदाता ऐसे हो सकते, जो भ्रम की स्थिति में नीतीश के खिलाफ वोट करते, इसलिये बीजेपी चीख-चीख कर कह रही है कि बीजेपी के जीतने पर भी नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे।