केएल राहुल के ऑरेंज कैप को शिखर धवन ने किया चैलेंज, 4 मैच में 333 रन

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के लिये दो लगातार शतक लगाने वाले शिखर धवन पहुंच गये हैं।

New Delhi, Oct 21 : आईपीएल का ये सीजन जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढता जा रहा है, अंकतालिका की स्थितियां हर मैच के साथ बदल रही है, वहीं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, इस सीजन की शुरुआत से किंग्स इलेवन भले अंकतालिका में पिछड़ रही है, लेकिन इसके दो खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में लगातार टॉप बन बने थे, पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में आगे थे, लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बैक टू बैक दो शतक लगाकर राहुल को चैलेंज किया है।

Advertisement

टॉप पर राहुल
केएल राहुल ने इस सीजन में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया था, इसके साथ ही वह आईपीएल के लगातार तीन सीजन में 500 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गये हैं, मौजूदा सीजन में और कोई बल्लेबाज 500 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया, इसके अलावा राहुल दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हो गये हैं, जिन्होने आईपीएल में बैक टू बैक तीन सीजन में 500 प्लस रन बनाये हैं, राहुल ने 2018 में 659, 2019 में 593 रन बनाये थे, इसके साथ ही इस सीजन में 10 मैचों में 67.50 के औसत से 540 रन बना चुके हैं।

Advertisement

दूसरे स्थान पर गब्बर
ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के लिये दो लगातार शतक लगाने वाले शिखर धवन पहुंच गये हैं, गब्बर ने 10 मैचों में 66.42 के औसत से 465 रन बनाये हैं, वहीं पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक तीसरे स्थान पर हैं, उन्होने 10 मैचों में 39.80 के औसत से 398 रन बनाये हैं, धवन ने बैक टू बैकर शतक जड़कर मयंक को नीचे खिसका दिया है, अब राहुल को टक्कर देने को तैयार हैं, इस सूची में चौथे नंबर पर सीएसके के फाफ डुप्लेसी हैं, जिन्होने 10 मैचों में 46.87 की औसत से 375 रन बनाये हैं, पांचवें नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होने 9 मैचों में 57.83 की औसत से 347 रन बनाये हैं।

Advertisement

लगातार दो शतक
शिखर धवन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 106 रन की नाबाद पारी खेलकर इस टूर्नामेंट में लगातार दो शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं, इस शतकीय पारी के दौरान दिल्ली को सलामी बल्लेबाज ने कई और रिकॉर्ड्स अपने नाम किये, जिसमें आईपीएल में 5 हजार रन का आंकड़ा छूना तथा लगातार 4 पारियों में 50 रन से अधिक का स्कोर करना शामिल है, धवन ने पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाकर इस टूर्नामेंट में 5 हजार रनों के आंकड़े को छूने वाले 5वें बल्लेबाद बन गये, उन्होने ये उपलब्धि 169वें मैच में हासिल की।