वीरु की भविष्यवाणी, लारा के 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये दो बल्लेबाज!

सोशल मीडिया पर अपने स्पेशल शो वीरु की बैठक में ब्रायन लारा के रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि अगर कोई लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

New Delhi, Oct 22 : टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, पिछले 16 साल से उनका इस रिकॉर्ड पर कब्जा बरकरार है, कई बल्लेबाज इसके करीब पहुंचकर भी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाये, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि इस तोड़ने को तोड़ने की ताकत सिर्फ और सिर्फ दो बल्लेबाज रखते हैं, वो हैं भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर।

Advertisement

क्या बोले वीरु
सोशल मीडिया पर अपने स्पेशल शो वीरु की बैठक में ब्रायन लारा के रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि अगर कोई लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है, तो वो है डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा, अगर रोहित के पास डेढ दिन उनके मुताबिक और उनका हुआ तो वो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Advertisement

रोहित और वॉर्नर का रिकॉर्ड
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है, उन्होने टेस्ट में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा 212 रन बनाये हैं, जबकि वनडे में तीन दोहरा शतक लगा चुके हैं, यही वजह है कि सहवाग जैसे क्रिकेटर रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर उनका नाम ले रहे हैं, उधर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने पिछले साल एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Advertisement

कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड
वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि उनके नसीब में लारा का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं था, क्योंकि वो काफी जल्दी में रहते थे, वीरु टेस्ट में दो तिहरा शतक लगा चुके हैं, उन्होने पाक के खिलाफ 309 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी, लारा के बाद मैथ्यू हेडेन एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उन्होने जिम्बॉब्बे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी।