नीतीश ने उठाया लालू की बहू का मुद्दा, तो खुद ऐश्वर्या राय भी जमकर गरजी!

सीएम नीतीश ने एक दिन पहले भी छपरा के परसा में एक जनसभा में लालू यादव की बड़ी बहू के साथ हुई कथित नाइंसाफी का मुद्दा उठाया था।

New Delhi, Oct 23 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एऩडीए प्रत्याशी के समर्थन में हसनपुर और विभूतिपुर पूर्व में जनसभा को संबोधित किया, हसनपुर हाईस्कूल मैदान में उन्होने कहा कि 15 साल बिहार की जनता ने उन्हें विकास का जिम्मा सौंपा था, और विकास का कार्य किया है तथा उसे आगे बढा रहे हैं, उन्होने कहा कि आगे अगर मौका मिलता है, तो विकास की गति को और बढाएंगे, उन्होने लालू-तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों के पूरा बिहार एक परिवार है, और कुछ लोगों के लिये माता-पिता, बेटा-बेटी ही परिवार है।

Advertisement

बिरादरी की बात
नीतीश ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जाति, बिरादरी की बात करते हैं, बिरादरी के बारे में बड़ा भारी दावा करते हैं, अपनी तरफ से लेकिन जिस बिरादरी की बात करते हैं, इसके पहले सीएम दरोगा राय थे, Nitish kumar नीतीश कुमार ने तेज प्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इतना बड़ा अन्याय हुआ है, जिस समुदाय से सबसे पहले मुख्यमंत्री दरोगा राय बने, उनके बारे में बहुत बड़े दावे किये जाते हैं, उनकी पोती (ऐश्वर्या राय) के साथ क्या हुआ, नीतीश ने कहा कि आज वहीं लोग आपसे वोट मांगने आये हैं, आप ऐसे लोगों को समझ लें।

Advertisement

बहू के साथ नाइंसाफी
आपको बता दें कि सीएम नीतीश ने एक दिन पहले भी छपरा के परसा में एक जनसभा में लालू यादव की बड़ी बहू के साथ हुई कथित नाइंसाफी का मुद्दा उठाया था, इस दौरान लालू की बहू ऐश्वर्या राय भी मंच पर आई, लोगों से पिता चंद्रिका राय को जिताने की अपील भी की थी, तब ऐश्वर्या ने कहा था कि ये मान-सम्मान की बात है।

Advertisement

लालू के बेटे से शादी
बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या की शादी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ हुआ था, दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ पाया, aishwarya1 फिलहाल ये मामला कोर्ट में है, घटना के कारण दोनों परिवारों के बीच रिश्ता खराब हो गया है, चंद्रिका राय ने राजद छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है, तेज प्रताप इस बार महुआ के बजाय हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।