राजस्थान अपने ट्रंप कार्ड का नहीं कर पा रहा सही इस्तेमाल, प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा!

राजस्थान को कभी भी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है, ओपनिंग को लेकर हमेशा टीम कंफ्यूज रही है।

New Delhi, Oct 23 : लगातार हार ने राजस्थान रॉयल्स को पस्त कर दिया है, गुरुवार को राजस्थान की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से हरा दिया, ये मौजूदा आईपीएल में राजस्थान की सातवीं हार थी, राजस्थान की टीम अब तक सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी है, ऐसे में टीम के लिये प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो गया है, आखिरी चार में क्वालिफाई करने के लिये राजस्थान को अब ना सिर्फ बाकी बचे मैचों में जीत की जरुरत है, बल्कि उन्हें अच्छे किस्मत की भी जरुरत पड़ेगी, सवाल ये उठता है कि आखिरी स्टीव स्मिथ की टीम से कहां चूक हो रही है।

Advertisement

ओपनिंग मोर्चे पर फेल
राजस्थान को कभी भी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है, ओपनिंग को लेकर हमेशा टीम कंफ्यूज रही है, शुरुआती मैचों में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने जिम्मेदारी संभाली, फिर खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ओपनिंग के लिये आये, जब स्मिथ से भी रन नहीं बने, तो वो खुद मिडिल ऑर्डर में चले गये, इसके बाद बेन स्टोक्स को उतारा, फिर रॉबिन उथप्पा को जिम्मेदारी सौपी, लोगों को पता ही नहीं चल रहा है कि इस टीम में ओपनर कौन है।

Advertisement

मैच विनर का इस्तेमाल नहीं
राहुल तेवतिया जैसे मैचविनर जिसके बदौलत राजस्थान की टीम ने कुछ मैचों में जीत हासिल की, उनका भी टीम सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकी, Rahul Tewatia 5 कई बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा गया, उदाहरण के तौर पर गुरुवार को राहुल तेवतिया को हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 3 गेंद खेलने का मौका मिला, रियान पराग का भी इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया गया, बटलर तक बस घूमते रहे।

Advertisement

संजू का फ्लॉप शो
शुरुआती दो मैचों में जमकर रन बनाने वाले संजू सैमसन अब लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, उन्होने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 रनों की पारी जरुर खेली, लेकिन इस पारी में वो बात नहीं थी, जिसके लिये संजू सैमसन जाने जाते हैं, उन्होने 11 मैचों में अब तक सिर्फ 272 रन बनाये हैं।