हेलमेट हादसे के बाद पलट गई पूरी बाजी, जीता हुआ मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने गंवाया!

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की बात करें, तो 17 ओवर तक टीम ने 4 विकेट पर 107 रन बना लिये थे, टीम को जीत के लिये तीन ओवर में 20 रनों की जरुरत थी।

New Delhi, Oct 25 : कभी हार ना मानना और हारी हुई बाजी जीतना, अगर ये दोनों चीजें आपको देखनी है, तो किंग्स इलेवन पंजाब तथा सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोरकार्ड को देखिये, शनिवार रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन ने हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया, 12 रनों का अंतर टी-20 में बड़ा ही दिखाई देता है, लेकिन यकीन मानिये, एक समय ऐसा था, जब हैदराबाद की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन क्रिकेट खेल ही ऐसा है, यहां पल भर में बाजी पलट जाती है और इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, पंजाब की टीम 126 रन बनाने के बावजूद मैच जीत गई, सनराइजर्स की मजबूत बैटिंग लाइनअप 114 रनों पर सिमट गई, आइये आपको बताते हैं कि कैसे हैदराबाद ने जीता हुआ मैच गंवा दिया।

Advertisement

हेलमेट हादसे के बाद ढह गई पारी
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की बात करें, तो 17 ओवर तक टीम ने 4 विकेट पर 107 रन बना लिये थे, टीम को जीत के लिये तीन ओवर में 20 रनों की जरुरत थी, Vijay Shankar3 लेकिन इसके बाद जो हुआ जिसकी कभी हैदराबाद टीम ने कल्पना नहीं की होगी, 18वें ओवर में एक हेलमेट हादसा हुआ, फिर डेविड वॉर्नर की टीम ने सिर्फ 4 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिये।

Advertisement

18वें ओवर में पलटी बाजी
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अर्शदीप सिंह को गेंद थमाई, क्रीज पर विजय शंकर और जेसन होल्डर थे, अर्शदीप ने ओवर की शुरुआत अच्छी की, पहली तीन गेंदों पर सिर्फ 2 रन खर्च किये, इसके बाद चौथी गेंद पर होल्डर ने तेजी से सिंगल लेनी की कोशिश की, विजय बैंटिग एंड की ओर से भागे, लेकिन फील्डर का सीधा थ्रो उनके हेलमेट पर जा लगा, विजय शंकर दर्द से कराहने लगे, फीजियो मैदान में आये, लेकिन विजय शंकर ने पारी जारी रखने का फैसला लिया, हैदराबाद का ये बल्लेबाज अगली ही गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच थमा बैठे, जब विजय शंकर आउट हुए तो हैदराबाद का स्कोर 110 रन था, अर्शदीप ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन खर्च किये और पंजाब को अगले 2 ओवर में 16 रन बनाने थे।

Advertisement

19वां ओवर
19 वां ओवर जॉर्डन लेकर आये, उन्होने तीसरी गेंद पर जेसन होल्डर को आउट कर किंग्स इलेवन को मैच में वापस ला खड़ा किया, जॉर्डन ने अगली ही गेंद पर राशिद खान को भी पवेलियन का रास्ता दिखा था, इस ओवर में भी सिर्फ 3 रन बने और अब अंतिम ओवर में हैदराबाद को 14 रनों की जरुरत थी।

अर्शदीप का बेहतरीन आखिरी ओवर
अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर प्रियम गर्ग को छकाया, वो सिर्फ 1 रन ही बना सके, अगली गेंद पर अर्शदीप ने संदीप शर्मा को आउट कर दिया, Kings Eleven अब हैदराबाद को 4 गेंदों में 13 रनों की जरुरत थी, लेकिन अर्शदीप ने प्रियम गर्ग को भी आउट कर पंजाब की जीत तय कर दी, ओवर की पांचवीं गेंद पर खलील अहमद रन आउट हो गये, इस तरह सिर्फ 4 रन में ही हैदराबाद ने 6 विकेट गंवा दिया, वॉर्नर की टीम 114 रनों पर ऑल आउट हो गई, पंजाब ने ये मैच जीत लिया।