पहले चरण के वोटिंग के दौरान पटना में युवक की हत्या, शौचालय की टंकी से मिला शव

आक्रोशित लोगों ने गायघाट के पास शव को सड़क पर रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया, वहीं उपद्रवियों ने इस दौरान सड़क से गुजरने वाली कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।

New Delhi, Oct 28 : बिहार में बुधवार को पहले चरण का मतदान होना है, लेकिन इससे पहले पटना में एक युवक की हत्या कर दी गई, घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट की है, जहां निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय के शौचालय की टंकी से युवक का शव मिंला है, मृतक की पहचान स्थानीय आलमगंज के बबुआ गंज निवासी पप्पू पांडे के रुप में हुई है, मृतक के परिजनों तथा स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा और वो जमकर हंगामा मचाने लगे।

Advertisement

सड़क जाम
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने गायघाट के पास शव को सड़क पर रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया, वहीं उपद्रवियों ने इस दौरान सड़क से गुजरने वाली कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की, साथ ही मीडियाकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, सड़क जाम तथा हंगामे की सूचना मिलते ही पटना सिटी डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

Advertisement

कौन है मृतक
बताया जा रहा है कि आलमगंज थाना क्षेत्र के बबुआगंज निवासी पप्पू पांडे(पूजा-पाठ कराने का काम करते थे) बीते सोमवार से रहस्यमयी ढंग से लापता थे, परिजनों ने उस संबंध में स्थानीय आलमगंज थाने में उनकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था, मंगलवार देर शाम निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय के शौचालय की टंकी से उनका शव बरामद किया, पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने हत्या की पुष्टि करते हुए मामले में जल्द ही खुलासा करने का भरोसा दिया है।

Advertisement

दो लोग हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है, घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल कायम है, तनाव को देखते हुए घटनास्थल के पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।